21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-बांग्लादेश पहला मैच आज, T-20 मुकाबलों में बांग्लादेश से कभी नहीं हारी है टीम इंडिया

अब तक आठ मैच खेले हैं दोनों ने, सभी में टीम इंडिया विजयी रही है नयी दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच आज तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जायेगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नयी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. दोनों टीमें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब […]

अब तक आठ मैच खेले हैं दोनों ने, सभी में टीम इंडिया विजयी रही है

नयी दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच आज तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जायेगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नयी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा.

दोनों टीमें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब तक कुल आठ बार आमने-सामने हुई हैं और भारत का बांग्लादेश के खिलाफ 100 फीसदी जीत का रिकॉर्ड रहा है. इन सभी मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ अब तक कोई भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं जीत पायी है.

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच नॉटिंघम में 2009 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था, जिसमें भारत ने 25 रनों से जीत दर्ज की थी. दोनों देशों के बीच आखिरी बार जो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था, वो निदाहास ट्रॉफी का फाइनल था, जिसमें दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए टीम इंडिया को यादगार जीत दिलायी थी. बांग्लादेश आज तक उस हार को नहीं भूल पाया होगा.

भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 मुकाबले

कौन जीता कब कहां

भारत 25 रन से जीता छह जून 2009 नॉटिंघम

भारत आठ विकेट से विजयी 28 मार्च 2014 ढाका

भारत 45 रन से जीता 24 फरवरी 2016 ढाका

भारत आठ विकेट से विजयी छह मार्च 2016 ढाका

भारत एक रन से जीता 23 मार्च 2016 बेंगलुरु

भारत छह विकेट से जीता आठ मार्च 2018 कोलंबो

भारत ने 17 रन से जीत दर्ज की 14 मार्च 2018 कोलंबो

भारत चार विकेट से विजयी 18 मार्च 2018 कोलंबो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें