13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश के पास इस टी20 शृंखला में भारत को हराने का बढ़िया मौका : लक्ष्मण

मुंबई : भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने गुरुवार को कहा कि बांग्लादेश के पास अपनी बल्लेबाजी में गहराई की बदौलत रविवार से शुरू होने वाली ट्वेंटी20 शृंखला में मजबूत भारत को उसकी सरजमीं पर हराने का बढ़िया मौका है. शृंखला का शुरुआती मैच नयी दिल्ली में खेला जायेगा जिसके बाद राजकोट में सात […]

मुंबई : भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने गुरुवार को कहा कि बांग्लादेश के पास अपनी बल्लेबाजी में गहराई की बदौलत रविवार से शुरू होने वाली ट्वेंटी20 शृंखला में मजबूत भारत को उसकी सरजमीं पर हराने का बढ़िया मौका है.

शृंखला का शुरुआती मैच नयी दिल्ली में खेला जायेगा जिसके बाद राजकोट में सात नवंबर को और नागपुर में 11 नवंबर को मैच होंगे. टी20 शृंखला के बाद दो मैचों की टेस्ट शृंखला होगी जिसमें ईडन गार्डन्स में मेजबान भारत 22 नवंबर से गुलाबी गेंद से एतिहासिक दिन-रात्रि मैच खेलेगा.

लक्ष्मण ने कहा, बांग्लादेश के लिये यह भारत को उसकी सरजमीं पर हराने का सर्वश्रेष्ठ मौका है क्योंकि उनका बल्लेबाजी लाइन-अप काफी मजबूत है. हालांकि उनके गेंदबाजी विभाग में दबाव सबसे ज्यादा मुस्तफिजुर रहमान पर होगा, क्योंकि टीम में स्पिनरों की तुलना में तेज गेंदबाजी लाइन-अप थोड़ा अनुभवहीन लगता है.

उन्होंने कहा, मुस्तफिजुर को अहम भूमिका निभानी होगी और नयी गेंद से जल्दी विकेट चटकाने होंगे. टीम में क्योंकि विराट कोहली नहीं है तो मध्यक्रम में थोड़ा अनुभव कम होगा. लक्ष्मण ने कहा कि टीम इंडिया में अब समय युवाओं के लिये जिम्मेदारी निभाकर मैच जीतने के बाद भारत के लिये शृंखला जीतने का है.

उन्होंने कहा, वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल भारत के गेंदबाजी विभाग के लिये अहम होंगे क्योंकि जहां मैच खेले जाने हैं वे स्थल स्पिनरों के मुफीद हैं. इस गेंदबाजी लाइन अप में इतना अनुभव नहीं है इसलिये मुझे लगता है कि युजवेंद्र चहल सभी तीनों मैचों में खेलेंगे.

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अन्य युवा खिलाड़ियों जैसे कृणाल पांड्या के लिये भी कठिन ओवर में बेहतर करके मैच जीतने का यह अच्छा मौका होगा. लक्ष्मण ने शृंखला में नतीजे के बारे में कहा, मुझे लगता है कि यह 2-1 से भारत के पक्ष में होगा.

रोहित शर्मा और लोकेश राहुल अच्छी फार्म में हैं और शिखर धवन भी खुद को स्थापित करने में लगे हैं इसलिये मैं इस शृंखला को जीतने के लिये भारतीय बल्लेबाजी का समर्थन कर रहा हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें