नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सहित कई भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों ने ‘बंगाल टाइगर’ सौरव गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से पहले ही बधाई देना शुरू कर दिया है.
वीरेंद्र सहवाग ने अपने अनोखे अंदाज के साथ ‘दादा’ को बधाई दी. वीरु ने ट्वीट किया, ‘मुबारक हो दादा @sGanguly99 देर है अंधेर नहीं. भारतीय क्रिकेट के लिए यह बहुत अच्छे संकेत हैं. उम्मीद करते हैं कि यह भारतीय क्रिकेट में आपके योगदान की ओक और शानदार कड़ी होगी.
Congratulations Dada @SGanguly99 . Der hai Andher nahi.
Great signs for Indian Cricket. May this stint bevan extension of the tremendous contribution you have already had on Indian cricket.— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 15, 2019
इससे पहले लक्ष्मण और मोहम्मद कैफ ने भी सौरव गांगुली को बधाई दी. लक्ष्मण ने ट्वीट किया, सौरव गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की बधाई. मुझे इसमें कोई शक नहीं कि उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट तरक्की करेगा. नयी भूमिका के लिये शुभकामनायें दादा. गांगुली ने जवाब में लिखा , शुक्रिया वीवीएस. आपका योगदान काफी अहम रहेगा.
Congrats @SGanguly99 on becoming the President of @BCCI I have got no doubt that under your leadership Indian Cricket will continue to prosper.Wishing you lots of success in your new role Dada. pic.twitter.com/xU82q5JIzu
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 15, 2019
कैफ ने ट्वीट किया, पूर्व खिलाड़ी से लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष, बहुत मुबारक हो दादा. भारतीय क्रिकेट के लिए यह बहुत अच्छा संकेत है कि एक शानदार कप्तान बीसीसीआई की कमान संभालेगा. उम्मीद है कि इसमें कुछ नयापन और जरूरी चीजें होंगी.
Very excited for my mentor and older brother @SGanguly99 for becoming the @BCCI President. Cricket in India is truly in safe hands. From the captain who changed the fabric of cricket in India to the administrator who will redefine how cricket is governed – wish you the best Dada
— Parth Jindal (@ParthJindal11) October 14, 2019