नयी दिल्ली : टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा. मैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम की नयी जर्सी लॉन्च की.
कोहली, रोहित के साथ टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री भी मौजूद थे. टीम इंडिया की जर्सी में अब BYJUS नजर आएगी. मालूम हो इसी साल जुलाई में चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने प्रायोजन अधिकार ‘आनलाइन टयूटोरियल फर्म’ बायजूस को सौंप दिये थे. बीसीसीआई और ओप्पो के बीच 1079 करोड़ रुपये का पांच साल का करार 2017 में हुआ था.