17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका टीम को तैयार करेगा यह भारतीय खिलाड़ी, बनाये गये बल्लेबाजी कोच

नयी दिल्ली : मुंबई के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज अमोल मजूमदार को दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दो अक्टूबर से शुरू होने वाले टेस्ट शृंखला के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. प्रथम श्रेणी मैचों में 44 साल के इस पूर्व खिलाड़ी के नाम 48.13 की औसत से 11167 रन है. उन्हें हालांकि भारत के […]

नयी दिल्ली : मुंबई के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज अमोल मजूमदार को दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दो अक्टूबर से शुरू होने वाले टेस्ट शृंखला के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है.

प्रथम श्रेणी मैचों में 44 साल के इस पूर्व खिलाड़ी के नाम 48.13 की औसत से 11167 रन है. उन्हें हालांकि भारत के लिए खेलने का कभी मौका नहीं मिला. मजूमदार ने भी अपनी नियुक्ति की पुष्टि करते हुए कहा, इसके लिए पिछले सप्ताह मुझ से संपर्क किया गया था और मैंने चुनौती स्वीकार कर ली है.

अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ना बड़े सम्मान की बात है. उन्होंने घरेलू प्रतियोगिताओं में मुंबई के अलावा असम का भी प्रतिनिधित्व किया है. लिस्ट ए क्रिकेट में 3286 रन बनाने वाला यह खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रायल्स का बल्लेबाजी कोच भी रह चुका है.

मजूमदार के लिए यह काफी मुश्किल चुनौती होगी क्योंकि भारत के पिछले दौरे (2015) पर टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय शृंखला में जीत दर्ज करने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम चार मैचों की टेस्ट शृंखला 0-3 से हार गयी थी.

टेस्ट शृंखला का पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: पुणे (10 से 14 अक्टूबर) और रांची (19 से 23 अक्टूबर) में खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें