किंगस्टन :किंगस्टन में हो रहे टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 257 रनों हरा दिया है. इसी के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-0 से वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया है. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद बुमराह की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 117 रनों पर ऑला आउट कर दिया. और 299 रनों की बढ़त हासिल की.
यहां भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन नहीं दिया और दोबारा बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 168 रन बनाकर पारी घोषित कर दी, और वेस्टइंडीज के सामने 468 रनों का जीत का लक्ष्य रखा. जबकि, वेस्टइंडीज की पूरी टीम 210 रनों पर ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया ने चौथे दिन ही जीत दर्ज कर ली.
वेस्टइंडीज की तरफ से शमारा ब्रूक्स ने 50 जबकि जर्मेन ब्लैकवुड ने 38 रन बनाए. कप्तान जेसन होल्डर ने 39 रन की पारी खेली. भारत की ओर से मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन जबकि इशांत शर्मा ने दो विकेट चटकाए.