लंदन : मार्नस लाबुशेन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साथी खिलाड़ी के सिर में चोट लगने पर हल्की बेहोशी छाने पर उनकी जगह लेने वाले पहले खिलाड़ी बने और इसके बाद उन्होंने दमदार अर्धशतक जमाया, जिससे ऑस्ट्रेलिया रविवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा एशेज टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहा.
लाबुशेन का रविवार की सुबह तक खेलना तय नहीं था, लेकिन स्टीव स्मिथ सिर में चोट लगने के कारण बाहर हो गये. वह शनिवार को अपनी 92 रन की पारी के दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोटिल हो गये थे. इससे पहले केवल क्षेत्ररक्षण के लिये स्थानापन्न खिलाड़ी की व्यवस्था थी, लेकिन इस शृंखला से किसी साथी खिलाड़ी के सिर में चोट लगने पर उसकी जगह दूसरे खिलाड़ी को उतारने की व्यवस्था आईसीसी ने की है.
यह खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी कर सकता है. अपने छठे टेस्ट मैच में उतरे लाबुशेन ने यह जिम्मेदारी बखूबी निभायी और ऑस्ट्रेलिया जब 267 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष कर रहा था तब उन्होंने टीम की तरफ से सर्वाधिक 59 रन बनाये.
ऑस्ट्रेलिया ने आखिर में छह विकेट पर 154 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराया. लाबुशेन जब बल्लेबाजी के लिये उतरे तो उन्होंने जिस दूसरी गेंद का सामना किया वह उनके हेलमेट पर लगी थी. आर्चर ने यह गेंद 91.6 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से की थी.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा, मार्नस ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. दूसरी गेंद ही उसके चेहरे पर लगी, लेकिन उसने गजब का जज्बा, कौशल और तकनीक का प्रदर्शन किया. इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स के नाबाद 115 रन की मदद से अपनी दूसरी पारी 48 ओवर में पांच विकेट पर 258 रन पर समाप्त घोषित की और जीत हासिल करने के लिये हर संभव प्रयास किया.
ऑस्ट्रेलिया ने चाय के विश्राम तक तीन विकेट पर 132 रन बनाये थे, लेकिन इसके बाद उसने 17 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिये. ऐसे समय में ट्रेविस हेड ने नाबाद 42 रन की पारी खेलकर मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभायी.
इंग्लैंड की तरफ से आर्चर ने 32 रन देकर तीन विकेट लिये और इस तरह से अपने पदार्पण मैच में पांच विकेट हासिल किये. जैक लीच ने 37 रन देकर तीन विकेट लिये.