14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ शुभमन गिल की डबल सेंचुरी, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

नयी दिल्ली: इंडिया-ए टीम की तरफ से खेलते हुए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज-ए खिलाफ जारी अनाधिकारिक टेस्ट मैच में डबल सेंचुरी जड़कर चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है. शुभमन ने वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ 248 गेंदों में 19 चौके और 01 छक्के की मदद से नाबाद 204 रन बनाए. इस पारी की […]

नयी दिल्ली: इंडिया-ए टीम की तरफ से खेलते हुए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज-ए खिलाफ जारी अनाधिकारिक टेस्ट मैच में डबल सेंचुरी जड़कर चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है. शुभमन ने वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ 248 गेंदों में 19 चौके और 01 छक्के की मदद से नाबाद 204 रन बनाए. इस पारी की सबसे खास बात ये है कि शुभमान ने डबल सेंचुरी तब लगाई जब भारतीय टीम 50 रनों पर 4 खोकर संघर्ष कर रही थी. शुभमन ने इस दौरान हनुमा विहारी (118रन) के साथ साझेदारी निभाती हुए टीम को संकट से निकाला.

शुभमन को थी टीम इंडिया में चयन की उम्मीद

बता दें कि जब वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन हो रहा था तो सबको उम्मीद थी कि शुभमन गिल चुने जाएंगे. लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया. कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस पर हैरानी जताई थी. अब इस पारी की बदौलत शुभमान ने चयनकर्ताओं को अपने बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है.

दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

गौरतलब है कि इस पारी के साथ ही शुभमन गिल भारत-ए की तरफ से डबल सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व बाएं हाथ के पूर्व क्रिकेटर गौमत गंभीर के नाम था जिन्होंने साल 2002 में बोर्ड प्रेसिडेंट-11 की तरफ से खेलते हुए जिंबावे के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. तब गंभीर की उम्र 20 साल 124 दिन थी. वहीं शुभमन ने 19 साल 334 दिन की उम्र में ये कारनामा कर दिखाया.

शुभमान गिल ने इस पारी की बदौलत ना केवल एक रिकॉर्ड अपने नाम किया बल्कि साथी बल्लेबाज हनुमा विहारी के साथ साझेदारी करते हुए टीम को 365 रन तक पहुंचा. पहले पारी में मिली बढ़त की बदौलत इंडिया-ए ने वेस्टइंडीज-ए को 373 रनों का लक्ष्य दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें