17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरीज जीत चुका भारत तीसरे टी-20 में आज वेस्टइंडीज से भिड़ेगा, कप्तान कोहली ने दिये टीम में बदलाव के संकेत

लॉडेरहिल : भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब मंगलवार को भारतीय टीम तीसरे टी-20 मैच में प्रोविडेंस में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आखिरी मुकाबले में टीम में बदलाव के संकेत दिये. रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद कृणाल […]

लॉडेरहिल : भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब मंगलवार को भारतीय टीम तीसरे टी-20 मैच में प्रोविडेंस में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आखिरी मुकाबले में टीम में बदलाव के संकेत दिये.
रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद कृणाल पंड्या की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने वर्षा से प्रभावित दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 22 से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली.
कोहली ने शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा इस ओर इशारा किया कि तीसरे मुकाबले में उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता, जिन्हें पहले दो मैचों में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी. कोहली ने मैच के बाद कहा कि हमारे लिए जीतना हमेशा एक प्राथमिकता है लेकिन सीरीज में विजयी बढ़त बनाने से कुछ अन्य खिलाड़ियों को टीम में लाने का मौका मिलता हैं.
टीम यहां से गयान जायेंगी. तीसरे टी-20 में श्रेयस अय्यर और लेग स्पिनर राहुल चाहर को मौका मिल सकता है. राहुल के चचेरे भाई दीपक चाहर को भी अंतिम 11 में जगह मिल जाये, तो आश्चर्य नहीं होगा. यह देखाना दिलचस्प होगा की क्या कोहली विकेटकीपर रिषभ पंत के साथ बने रहेंगे, जिन्होंने दो मैचों में चार और शून्य रन बनाये.
पंत की जगह लोकेश को मिल सकती है विकेटकीपर की जिम्मेवारी
अगर टीम प्रबंधन ने विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को बाहर करने का फैसला किया, तो लोकेश राहुल उनकी जगह ले सकते हैं. रिषभ पंत की बल्लेबाजी खराब रही है और सिर्फ चार रन ही बना हैं दोनों मैच मिला कर.लोकेश उनसे अच्छी बल्लेबाजी करेंगे. कोहली ने रवींद्र जड़ेजा और कृणाल की तारीफ की. कहा कि दोनों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत हम 160 से अधिक रन बना पाये.
चहर बंधुओं को है अपनी बारी का इंतजार : भारत तीसरे मैच में टीम में बदलाव करे इसकी संभावना काफी ज्यादा है. पहले दो मैचों में भारत ने नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, मनीष पांडे को मौका दिया था. दो युवा खिलाड़ी बेंच पर बैठे थे उनमें दीपक चहर, राहुल चहर, श्रेयस अय्यर के नाम शामिल हैं. कोहली अब इन तीनों में से किसे मौका देते हैं यह देखना दिलचस्प होगा. ऐसा भी हो सकता है कि कप्तान इन तीनों को आजमा लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें