23.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

भारत ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराया

लॉडेरहिल : नये तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के तीन विकेट की मदद से भारत ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को नौ विकेट पर 95 रन पर रोककर चार विकेट से जीत दर्ज की लेकिन आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए आधे से ज्यादा विकेट गंवाने से एक बार फिर बल्लेबाजी की कलई खुल गई […]

लॉडेरहिल : नये तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के तीन विकेट की मदद से भारत ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को नौ विकेट पर 95 रन पर रोककर चार विकेट से जीत दर्ज की लेकिन आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए आधे से ज्यादा विकेट गंवाने से एक बार फिर बल्लेबाजी की कलई खुल गई .पहले गेंदबाजी चुनने वाली भारतीय टीम के सभी छह गेंदबाजों ने कम से कम एक एक विकेट लिया . सैनी ने अपने पहले ही मैच में 17 रन देकर तीन विकेट चटकाये . वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निहायत ही गैर जिम्मेदाराना रहा .

विश्व कप में मध्यक्रम की विफलता झेलने वाले भारत ने आसान सा लक्ष्य हासिल करने की राह में छह विकेट गंवा दिये . रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 24 रन बनाये जबकि फिट होकर टीम में लौटे शिखर धवन एक ही रन बना सके . कप्तान विराट कोहली और मनीष पांडे दोनों ने 19 . 19 रन का योगदान दिया . वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत खाता ही नहीं खोल सके .

रविंद्र जडेजा (नाबाद 10) ने वाशिंगटन सुंदर (नाबाद आठ) के साथ टीम को जीत तक पहुंचाया . वेस्टइंडीज टीम के लिये शेल्डन कोटरेल, कीमो पाल और सुनील नारायण ने दो दो विकेट लिये . इससे पहले वेस्टइंडीज के लिये सबसे बड़ी 34 रन की साझेदारी कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट (नौ) और कीरोन पोलार्ड (49) के बीच हुई .

निकोलस पूरन (20) दोहरे अंक तक पहुंचने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे बल्लेबाज रहे . भारत के लिये गेंदबाजी का आगाज आफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने किया और दूसरी ही गेंद पर जान कैंपबेल को डीप मिडविकेट में कृणाल पंड्या के हाथों लपकवाया . सलामी बल्लेबाज एविन लुईस दूसरे ओवर में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का शिकार हुए .

भुवनेश्वर ने 19 रन देकर दो विकेट चटकाये . दोनों सलामी बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके और वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर आठ रन हो गया . सैनी ने पांचवें ओवर में दो गेंद के भीतर दो विकेट लिये . दो छक्के लगाने वाले पूरन बड़ा शाट लेने के प्रयास में विकेटकीपर ऋषभ पंत को आसान कैच दे बैठे .

शिमरोन हेटमायेर (0) के रूप में सैनी ने दूसरा विकेट लिया . रोवमैन पावेल (चार) को अगले ओवर में खलील अहमद ने पवेलियन भेजा . पावरप्ले के आखिर में वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 33 रन था . पोलार्ड और ब्रेथवेट ने मिलकर 34 रन जोड़े . ब्रेथवेट 15वें और सुनील नारायण 16वें ओवर में आउट हो गए.

टीमें इस प्रकार है.

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, एविन लुईस, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), शिम्रोन हेटमीर, किरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रेथवेट (कप्‍तान), सुनील नारायण, केमो पॉल, शेल्डन कॉटरेल और ओशन थॉमस.

भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्‍तान), मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी और के खलील अहमद.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें