21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Indies Tour: टीम सलेक्शन पर सौरव गांगुली ने उठाए सवाल, शुभमान को लेकर कही ये बात

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को अनुभवी अजिंक्य रहाणे और युवा शुभमान गिल को वेस्टइंडीज दौरे के लिये एकदिवसीय टीम में नहीं चुनने पर सवाल उठाये और चयनसमिति से अपनी नीतियों में निरंतरता बनाये रखने का आग्रह किया. केदार जाधव निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये लेकिन वह टीम में […]

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को अनुभवी अजिंक्य रहाणे और युवा शुभमान गिल को वेस्टइंडीज दौरे के लिये एकदिवसीय टीम में नहीं चुनने पर सवाल उठाये और चयनसमिति से अपनी नीतियों में निरंतरता बनाये रखने का आग्रह किया. केदार जाधव निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये लेकिन वह टीम में हैं जबकि वेस्टइंडीज में पांच लिस्ट ए मैचों में 218 रन बनाकर मैन आफ द सीरीज रहे गिल को टीम में जगह नहीं मिली.

गांगुली ने ट्विटर पर चयनकर्ताओं की खिंचाई की और उन्होंने कहा कि उनका मुख्य काम सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध टीम का चयन करना होना चाहिए ना कि लोगों को खुश करना. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘लय और आत्मविश्वास बनाये रखने के लिये समय आ गया है कि चयनकर्ता सभी प्रारूपों में समान खिलाड़ियों का चयन करें. केवल कुछ खिलाड़ी ही हैं जो सभी प्रारूपों में खेलते हैं। मजबूत टीमों में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी होते हैं. सभी को खुश करना जरूरी नहीं है। देश के लिये सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करना और चयन में निरंतरता बनाये रखना महत्वपूर्ण है.’

गांगुली ने कहा, ‘‘टीम में कई ऐसे हैं जो सभी प्रारूपों में खेल सकते हैं. शुभमान गिल को टीम में नहीं देखकर हैरान हूं. रहाणे को भी वनडे टीम में होना चाहिए था.’ गिल पहले ही कैरेबियाई दौरे के लिये सीमित ओवरों की टीम में चयन नहीं होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं. एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयनसमिति ने रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिये टी-20, वनडे और टेस्ट मैचों के लिये टीम का चयन किया. रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और केएल राहुल को छोड़कर किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी को वेस्टइंडीज दौरे के लिये तीनों प्रारूपों में नहीं चुना गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें