मैनचेस्टर : आज विश्वकप 2019 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा. बीसीसीआई ने विश्वकप में भारत के सफर को एक वीडियो के जरिये दिखाया है. भारत ने पहला लीग मैच पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला था. इस वीडियो में भारत के हर मैच को दर्शाया गया है और यह बताया गया है कि किस तरह भारत सेमीफाइनल तक पहुंचा है.
WATCH: India's road to the semis has been quite an eventful one. In this video capsule we look at #TeamIndia's wonderful journey before they take on New Zealand in the Semi-finals.
Watch the video here 👉👉▶️▶️ https://t.co/9Bo4GGDFSV pic.twitter.com/rUH7vAnSUm
— BCCI (@BCCI) July 9, 2019
विश्वकप के प्वाइंट टेबल में भारत शीर्ष पर मौजूद है. भारत ने नौ मैच खेला, सात जीता, एक हारा और एक में निर्णय नहीं हो पाया था. भारत के कुल अंक 15 हैं. वहीं न्यूजीलैंड ने नौ मैच खेला पांच जीता, तीन हारा और एक में फैसला नहीं हो पाया था. लीग मैच में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला नहीं हो पाया था, बारिश ने उस मैच को धो दिया था. आज के मैच में भी बारिश के आसार हैं, लेकिन क्रिकेट के फैंस यह चाहते हैं कि मैच हो और वे मैच का आनंद लें. देखें सेमीफाइनल तक कैसा रहा भारत का सफर-