14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#HappyBirthdayDada : 47 के हुए ”बंगाल टाइगर”, सोशल मीडिया पर लगा बधाईयों का तांता

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली सोमवार को 47 बरस के हो गए और इंग्लैंड में चल रहे विश्व कप में कमेंटेटर की भूमिका में व्यस्त होने के कारण उनके शहर में नहीं होने के बावजूद उनके प्रशंसकों ने जश्न मनाया, जबकि टीम के उनके पूर्व साथियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी. […]

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली सोमवार को 47 बरस के हो गए और इंग्लैंड में चल रहे विश्व कप में कमेंटेटर की भूमिका में व्यस्त होने के कारण उनके शहर में नहीं होने के बावजूद उनके प्रशंसकों ने जश्न मनाया, जबकि टीम के उनके पूर्व साथियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी.

दूसरी तरफ गांगुली ने इस मौके पर इस्टाग्राम पर पदार्पण किया और केट काटने की तस्वीर डाली. गांगुली ने तस्वीर के संदर्भ में लिखा, आज मेरी उम्र एक साल बढ़ गई, मैं इसे ऐसा साल बनाना चाहता हूं जहां मैं अपने प्रशंसकों को कुछ वापस दूं.

इस तस्वीर में गांगुली केट काटते हुए दिख रहे हैं. गांगुली के टीम के पूर्व साथियों सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने भी इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज को ट्विटर पर बधाई दी. तेंदुलकर ने अपने युवा दिनों की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, जन्मदिन मुबारक हो दादा. अंडर 15 दिनों में आपके साथ खेलने से लेकर अब आपके साथ कमेंटरी तक. यह काफी अच्छा सफर रहा.

सहवाग ने ट्वीट किया, जन्मदिन मुबारक को 56 इंच के कप्तान, दादा, सौरव गांगुली. 56 इंच का सीना, सातवें महीने का आठवां दिन, 8X7 = 56 और विश्व कप में 56 का औसत. जन्मदिन मुबारक हो दादा. सहवाग ने गांगुली के विश्व कप करियर का 55 .88 के औसत का आंकड़ा भी साझा किया. भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक गांगुली ने 311 एकदिवसीय मैचों में 11363 रन बनाए और वह 50 ओवर के प्रारूप में भारत के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं.

* गांगुली के प्रशंसक ने इस तरह मनाया जन्‍मदिन

बेहाला में गांगुली के घर के समीप रहने वाले उनके एक प्रशंसक रतन हलदर ने अपने आदर्श खिलाड़ी का जन्मदिन स्कूली बच्चों को मिठाई और केक बांटकर मनाया. साथ ही भारतीय टीम को शुभकामना देने के लिए विशाल बैनर भी लगाया जो मंगलवार को मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगी. हलदर 2005 के गांगुली का फैन क्लब भी चलाते हैं.

फैन क्लब भारत के विश्व कप मैच को जाइंट स्क्रीन पर लाइव दिखाएगा जबकि हलदर ने मैच देखने आने वाले 100 लोगों के लिए खाने का इंतजाम किया है. हलदर ने कहा, पहले जन्मदिन का जश्न काफी बड़ा हुआ करता था.आजकल दादा व्यस्त रहते हैं इसलिए हम शोर शराबे के बिना इसे करते हैं. उन्होंने कहा, लेकिन इस बार उनका जन्मदिन विश्व कप के दौरान पड़ा और कल भारत का मैच होने के कारण हमने कुछ योजनाएं बनाई हैं.

मैंने प्रोजेक्टर का इंतजाम किया है और मेन्यू भी तय कर लिया गया है. हम एक साथ मिलकर भारत की हौसला अफजाई करेंगे. हलदर ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि भारत फाइनल में जगह बनाएगा और फिर हम सौरव गांगुली फैन क्लब में बड़ा जश्न मनाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें