लंदन: विश्व कप में अपने देश के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के छह विकेट की मदद से पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रन से हरा दिया लेकिन सेमीफाइनल में जगह बनाने का ‘मिशन इंपासिबल’ ही रह गया. इस मैच के बाद एक बड़ी खबर आयी. जहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को बांग्लादेश को हराकर विजयी विदाई ली वहीं इस मौके पर टीम के सीनियर क्रिकेटर शोएब मलिक ने संन्यास की घोषणा की.
Today I retire from One Day International cricket. Huge Thank you to all the players I have played with, coaches I have trained under, family, friends, media, and sponsors. Most importantly my fans, I love you all#PakistanZindabad 🇵🇰 pic.twitter.com/zlYvhNk8n0
— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) July 5, 2019
शोएब मलिक ने कहा कि वह अब एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. विश्वकप में शुरू में कई मैच हारने के कारण अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं कर सका और टीम को अब वापस स्वदेश लौटना होगा.
आपको बता दें कि शोएब मलिक का प्रदर्शन भी विश्व कप के मैचों में बहुत अच्छा नहीं रहा.
शोएब मलिक ने आगे कहा कि मैं एकदिवसीय क्रिकेट से रिटायर की घोषण कर रहा हूं. यह फैसला मैंने कुछ साल पहले ही कर लिया था कि आखिरी वर्ल्ड कप मैच के बाद एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कर दूंगा. मैं इस बात से दुखी हूं कि क्रिकेट के उस फॉरमैट से रिटायरमेंट ले रहा हूं…, जिससे कभी मुझे प्यार था. हालांकि खुशी इस बात की है कि अपने परिवार के साथ बिताने के लिए अब मेरे पास ज्यादा समय रहेगा.
शोएब ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा- आज में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो रहा हूं…उन सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत धन्यवाद जिनके साथ मैं खेला, मुझे ट्रेनिंग देने वाले कोच, परिवार, दोस्तों, मीडिया और स्पॉन्सर्स को शुक्रिया….सबसे जरूरी मेरे फैन्स, मैं आप सबसे प्यार करता हूं…