नयी दिल्ली : क्रिकेट विश्वकप 2019 में कल भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, हालांकि मैच बारिश से प्रभावित था, बावजूद इसके लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से हरा दिया. इस हार के साथ ही पाकिस्तान का विश्वकप मुकाबले में भारत को हराने का ख्वाब एक बार फिर ख्वाब ही रह गया.
https://twitter.com/Syedakhann01/status/1140326079275655168?ref_src=twsrc%5Etfw
— Sweta (@SincerelyUrsSP) June 16, 2019
https://twitter.com/rishabhboom/status/1140486080765947904?ref_src=twsrc%5Etfw
सोशल मीडिया में एक से बढ़कर एक रोचक ट्वीट किये जा रहे हैं, ऋषभ शुक्ला ने ट्वीट किया है- एक ही साल में भारत ने पाकिस्तान के लिए 300+ स्कोर किया. एक मैनचेस्टर में, दूसरा बालाकोट में. चाय शानदार थी पर वेटर नहीं. झूठा कप रख ले, यही तुम्हारा विश्वकप है.
You need this.#IndiaVsPakistan #CongratulationsIndia pic.twitter.com/mYNkHKaSIA
— Saqib Khawaja 🇮🇳 ثاقب 🇮🇳 (@Saqibkhawaja_) June 17, 2019
शाकिब ख्वाजा ने ट्वीट किया है- पाकिस्तान को इसकी जरूरत है. उन्होंने बरनॉल का फोटो ट्वीट किया है और लिखा है आप इसे जलन वाली जगह पर लगायें.
#CongratulationsIndia
Virat lost the toss.
Shikar wasn't playing.
Bhuvi came off the field midway.
Rohit gifted away his wicket.
Kohli walked off without being out.
Babar was out but we didn't ask for review.
Ab isse jyaada ek baap apne bete ke liye kya karega Father's Day ko— Ajithkumar Jain (@Ak_jain401) June 17, 2019
Ajithkumar Jain ने ट्वीट किया है- विराट टॉस हार गये, शिखर नहीं खेल रहे, भुवी मैदान से बाहर चले गये, रोहित ने अपना विकेट गिफ्ट कर दिया, कोहली बिना आउट हुए ही मैदान से चले गये, बाबर आउट था पर हमने रिव्यू नहीं मांगा. अब इससे ज्यादा एक बाप अपने बेटे के लिए क्या करेगा फादर्स डे को.
U did a great job Shoaib Malik !
India ka damad jo ho.#IndiaVsPakistan #CongratulationsIndia pic.twitter.com/aOpF8xwzF3— Vikas Bal ✨❤️ (@vikasbal_) June 17, 2019
Vikas Bal ने ट्वीट किया है- शोएब मलिक आपने शानदार काम किया, इंडिया के दामाद जो हैं. विकास ने एक तसवीर भी ट्वीट की है, जिसमें सानिया मिर्जा शोएब को यह बोलती दिख रही हैं कि मेरे घर वालों के खिलाफ एक भी रन बनाया तो वापस मेरे पास मत आना.
#CongratulationsIndia तेंदुलकर ने कहा, सरफराज कंफ्यूज थे, पाकिस्तान के पास सोच नहीं थी