खेल डेस्क
रांची : 30 मई से इंग्लैंड में क्रिकेट का महाकुंभ वर्ल्ड कप का आगाज होगा. टूर्नामेंट मेें भाग ले रही न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम है, जो अपने प्रदर्शन से हमेशा सबको चौंकाती रही है, लेकिन एक बार भी वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है. कीवी टीम ने छह बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनायी है और एक बार फाइनल तक भी पहुंची है, लेकिन इससे आगे बढ़ने में वो नाकाम रहे हैं.
इस बार वह इस मिथ को तोड़ना चाहेंगे. 2015 के वर्ल्ड कप में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था और इस बार वह ट्रॉफी जरूर उठाना चाहेगी. केन विलियम्सन की अगुवाई में उनके पास इस बार ऐसी टीम भी है, जो उनके वर्ल्ड कप के सूखे को खत्म कर सकती है. टीम अपने अभियान की शुरुआत एक जून को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से करेगी.
टीम की मजबूती : न्यूजीलैंड टीम की सबसे बड़ी ताकत उसके ऊपरी क्रम के बल्लेबाज हैं. टीम में मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो के रूप में दुनिया की सबसे खतर नाक ओपनिंग जोड़ी में से एक है. इसके अलावा तीसरे नंबर पर उनके पास कप्तान केन विलियम्सन के रूप में जबरदस्त भरोसेमंद बल्लेबाज है. मध्यक्रम में अनुभवी रोस टेलर हैं, जो अकेले दम पर मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं.
टीम की कमजोरी : न्यूजीलैंड टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है कि बोल्ट और साउदी के अलावा उनके पास कोई और अनुभवी व भरोसेमंद गेंदबाज नहीं है. लोकी फर्ग्यूसन जरूर तेज गति से गेंदबाजी करते हैं, लेकिन उनके पास अभी अनुभव की कमी है. अगर बोल्ट और साउदी का दिन अच्छा नहीं रहा, तो और कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं दिखता है, जो अपने दम पर मैच जिता सके.
न्यूजीलैंड टीम
केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, रोस टेलर, टॉम लैथम, कोलिन मुनरो, टॉम ब्लंडेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, जिमी नीशम, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट.
बल्लेबाजी
खिलाड़ी मैच पारी रन सर्वोच्च औसत 100/50
विलियम्सन 139 133 5554 145* 45.90 11/37
गुप्टिल 169 166 6440 237* 43.51 16/34
रोस टेलर 218 203 8026 181* 48.34 20/47
सी मुनरो 51 47 1146 87 24.91 00/07
टॉम लैथम 85 79 2395 137 33.73 04/14
गेंदबाजी
खिलाड़ी मैच पारी गेंद रन विकेट बेस्ट
टिम साउदी 139 137 6967 6303 185 33/7
ट्रेंट बोल्ट 79 79 4290 3632 147 34/7
सैंटनर 59 55 2677 2187 63 50/5
ईश सोढ़ी 30 29 1512 1395 39 58/4
विश्वकप में न्यूजीलैंड का अब तक का प्रदर्शन
1975 सेमीफाइनल
1979 सेमीफाइनल
1983 ग्रुप स्टेज से बाहर
1987 ग्रुप स्टेज से बाहर
1992 सेमीफाइनल
1996 क्वार्टरफाइनल
1999 सेमीफाइनल
2003 सुपर सिक्स
2007 सेमीफाइनल
2011 सेमीफाइनल
2015 फाइनल
वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के मुकाबले
न्यूजीलैंड विरुद्ध भारत, वॉर्मअप मैच, 25 मई (लंदन)
न्यूजीलैंड विरुद्ध वेस्टइंडीज, वॉर्मअप मैच, 28 मई (ब्रिस्टल)
न्यूजीलैंड विरुद्ध बांग्लादेश, पांच जून (लंदन)
न्यूजीलैंड विरुद्ध अफगानिस्तान, 8 जून (टांटन)
न्यूजीलैंड विरुद्ध भारत, 13 जून (नॉटिंघम)
न्यूजीलैंड विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका, 19 जून (बर्मिंघम)
न्यूजीलैंड विरुद्ध वेस्टइंडीज, 22 जून (मैनचेस्टर)
न्यूजीलैंड विरुद्ध पाकिस्तान, 26 जून (बर्मिंघम)
न्यूजीलैंड विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 29 जून (लंदन)
न्यूजीलैंड विरुद्ध इंग्लैंड, तीन जुलाई (चेस्टर ली स्ट्रीट)