21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट का महाकुंभ 16 दिन शेष : विश्व कप में गेल-रसेल को रोकने को तैयार हैं गेंदबाज, भारतीय ‘पावरबैंक’ चार्ज

टी-20 क्रिकेट आने से तेजी से रन बनने लगे हैं और वनडे में 300 स्कोर बनना आम बात हो गयी है. विश्व कप क्रिकेट में इस बार भी रनों का अंबार लगने की उम्मीद है. हालांकि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होनेवाले इस विश्व कप में गेंदबाजों ने कमर कस ली है और रनों […]

टी-20 क्रिकेट आने से तेजी से रन बनने लगे हैं और वनडे में 300 स्कोर बनना आम बात हो गयी है. विश्व कप क्रिकेट में इस बार भी रनों का अंबार लगने की उम्मीद है. हालांकि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होनेवाले इस विश्व कप में गेंदबाजों ने कमर कस ली है और रनों की बरसात रोकने को तैयार है. भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में होनेवाले इस विश्व कप में सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है.
इस टीम में बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी इतनी खतरनाक है, जो उन्हें हर मामले में बेहतर बनाती है.विराट कोहली की सेना के पास गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे खतरनाक गेंदबाज हैं, जो किसी भी टीम को घुटने टिकवा सकते हैं.
पाकिस्तान : आमिर के नहीं रहने से हसन-शादाब देंगे गेंदबाजी में धार
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भी एक बार विश्व कप खिताब को अपने नाम किया है. पाकिस्तान के पास एक बेहतरीन टीम तो है, लेकिन मो आमिर को नहीं लेने से गेंदबाजी में कुछ कमी दिख जाती है. हालांकि हसन अली, शाहिन शाह अफरीदी, मोहम्मद हसन के साथ ही शादाब खान और ईमाद वसीम जैसे स्पिन गेंदबाज हैं, जो कमाल दिखाने का माद्दा रखते हैं. पिछले विश्व कब से हसन और शादाब शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं.
वेस्टइंडीज : कप्तान होल्डर और रोच विरोधियों को रोकेंगे
विश्व कप क्रिकेट इतिहास के पहला दोनों खिताब जीतने वाली वेस्टइंडीज की हालात इस समय बहुत ही खराब हैं. हालांकि होल्डर के चमकने से वेस्टइंडीज को थोड़ी राहत मिली है, फिर भी गेंदबाजी में धार बहुत ही कम है. गेंदबाजी लाइन अप में वैसे तो कोई नामी नहीं है, लेकिन शेनॉन गेब्रियाल, केमार रोच, जेसन होल्डर एश्ले नर्स जैसे गेंदबाज हैं, जिनको सामने चुनौती तो होगी.
बांग्लादेश : एक बार फिर से चौंकाने को तैयार हैं गेंदबाज
बांग्लादेश क्रिकेट टीम विश्व कप में एक मजबूत टक्कर देने वाली टीमों के रूप में उतरेगी.सभी विभागों में कुछ ना कुछ बेहतर करने की क्षमता दिखायी देती है.ऐसे में जब उनकी गेंदबाजी की बात करें तो वहां भी बांग्लादेश के पास कुछ अच्छे गेंदबाज हैं. इनके पास मशरफे मुर्तजा, रूबेल हसन, मुश्तफीजुर रहमान के अलावा मेहदी हसन और शकीब अल हसन जैसे स्पिन गेंदबाज हैं.
इंग्लैंड : प्लंकेट और स्टोक्स विकेट झटकने में हैं माहिर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पास एक खतरनाक बल्लेबाजी लाइन अप है, जो किसी भी टीम की गेंदबाजी की लाइन को खराब कर सकता है, लेकिन इनकी गेंदबाजी में इतनी ज्यादा वैराइटी नहीं दिखती है. इंग्लैंड की गेंदबाजी में मार्क वुड, क्रिस वोस्क, बेन स्टोक्स, लियाम प्लंकेट जैसे तेज गेंदबाज, तो आदिल राशिद और मोइन अली जैसे स्पिन गेंदबाज हैं, जो प्रभाव छोड़ सकते हैं.
श्रीलंका : मलिंगा की तेजी टीम के लिए होगा सबसे बड़ा हथियार
1996 में विश्व कप का टाइटल जीत चुकी श्रीलंका की टीम बहुत ही खराब दौर से गुजर रही है.टीम में हर विभाग में एक बड़ी कमी निकलकर सामने आ रही है, जिसमें गेंदबाजी भी प्रमुख है.गेंदाबजी की बात करें तो लसिथ मलिंगा के ईर्द-गिर्द घुमने वाली है. आइपीएल में शानदार गेंदबाजी करने वाले मलिंगा बड़ा हथियार हो सकते हैं. नुवान प्रदीप, लकमल इसुरू उड़ाना हैं, कमाल के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
न्यूजीलैंड : तेज गेंदबाजों से निबटना होगा मुश्किल
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अब तक एक बार फिर विश्व कप खिताब को अपने नाम नहीं कर सकी है, लेकिन इस बार ये टीम खिताब जीतने का दावा पेश करती है, जिसमें उनके पास बेहतरीन टीम नजर आ रही है. न्यूजीलैंड की टीम में गेंदबाजी की बागडौर ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, मैट हेनरी के साथ ही मिचेल सेंटनर और ईश सोढ़ी जैसे गेंदबाजों पर है.वैसे गेंदबाजी में न्यूजीलैंड को कमतर नहीं आंका जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया : टीम का गेंदबाजी विभाग अब भी सर्वश्रेष्ठ
पिछले विश्व कप में खिताब अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास एक ऐसी टीम है, जो फिर से विश्व कप खिताब को अपने नाम कर सकती है. ऑस्ट्रेलिया की टीम की गेंदबाजी भी जबरदस्त दम भरती है.गेंदबाजी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन कूल्टर नाइल, जैसन बेहरनडॉर्फ के अलावा नाथन लियोन और एडम जांपा भी हैं, जो बेहतरीन शिकारी हैं. इन्हें खेलना मुश्किल है.
दक्षिण अफ्रीका : रबाडा-ताहिर का करिश्मा देखेगी दुनिया
विश्व क्रिकेट इतिहास में सबसे मजबूत टीमों में से एक दक्षिण अफ्रीका चोकर्स हैं. दक्षिण अफ्रीका के पास अब तक कोई खिताब नहीं है, लेकिन इसके पास टीम को इस विश्व कप में भी बहुत ही खतरनाक है. दक्षिण अफ्रीका की मौजूदा टीम में गेंदबाजों की बात करें तो यहां डेल स्टेन, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और इमरान ताहिर जैसे गेंदबाज हैं, जो हर किसी टीम को चौंकानें की क्षमता रखते हैं.
अफगानिस्तान : राशिद व मुजीब की फिरकी से बचना कठिन
विश्व क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने जो करके दिखाया है, उससे हर कोई हैरान है. अफगान टीम ने बहुत ही कम समय में अपनी प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया के सामने मनवाया है. जब अफगानिस्तान टीम की गेंदबाजी को देखे तो इनके पास राशिद खान और मुजीब उर रहमान के रूप में दो बेहद खतरनाक स्पिन गेंदबाज हैं, तो साथ ही गुलबदीन नैब, अफताब आलम जैसे तेज गेंदबाज भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें