नयी दिल्ली:सुनील गावस्कर ने सुप्रीम कोर्ट को चिट्ठी लिख कर बीसीसीआइ को उनकी फीस चुकाने का निर्देश देने का अनुरोध किया है. उन्होंने बोर्ड के अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर अपने काम की फीस मांगी है.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान की अर्जी में उठाये गये मुद्दों पर शुक्रवार को सुनवाई नहीं हुई, क्योंकि हाल में नियुक्त जजों में एक ने बतौर वकील एक पक्ष का प्रतिनिधित्व किया था. आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग से जुड़ी एक याचिका पर इसी कोर्ट ने उन्हें बीसीसीआइ का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया था. इससे पूर्व उसने बीसीसीआइ प्रमुख एन श्रीनिवासन को सस्पेंड कर दिया था.
बीसीसीआइ के अंतरिम अध्यक्ष के तौर काम करते समय गावस्कर को कोर्ट ने अपने मीडिया कमिटमेंट्स से दूर रहने को कहा और बीसीसीआइ को निर्देश दिया कि इसके एवज में उन्हें उचित भुगतान किया जाये. गावस्कर के मुताबिक, उन्हें अब तक पैसे नहीं मिले.