13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्ल्‍डकप 2019 में इन 10 टीमों के बीच होगी कड़ी टक्‍कर

नयी दिल्‍ली : आईपीएल 2019 का फाइनल मुकाबला 12 मई को होना है. फटाफट क्रिकेट के आनंद से क्रिकेट प्रेमी बाहर निकलेंगे की नहीं और उनके सामने होगा क्रिकेट का महाकुंभ, यानि वर्ल्‍डकप. वर्ल्‍डकप का इंतजार जितना क्रिकेटरों को होता है उससे कहीं अधिक दर्शकों में होता है. क्रिकेट को चाहने वाले वर्ल्‍डकप में अपनी […]

नयी दिल्‍ली : आईपीएल 2019 का फाइनल मुकाबला 12 मई को होना है. फटाफट क्रिकेट के आनंद से क्रिकेट प्रेमी बाहर निकलेंगे की नहीं और उनके सामने होगा क्रिकेट का महाकुंभ, यानि वर्ल्‍डकप.

वर्ल्‍डकप का इंतजार जितना क्रिकेटरों को होता है उससे कहीं अधिक दर्शकों में होता है. क्रिकेट को चाहने वाले वर्ल्‍डकप में अपनी टीम और अपने चहेते क्रिकेटरों को अच्‍छा प्रदर्शन करते देखना चाहते हैं. वैसे भी भारत में क्रिकट को अलग धर्म माना जाता है. जब भारत और पाकिस्‍तान के बीच मैच होता है तो सड़कें खाली हो जाती हैं. लोग अपना काम छोड़कर अपने टीवी सेट के पास बैठ जाते हैं.

बहरहाल वर्ल्‍डकप 2019 शुरू होने में अब महज 26 दिन शेष रह गये हैं. इस बार कुल 10 टीमें इसमें हिस्‍सा ले रही हैं. वर्ल्‍डकप में हिस्‍सा लेने वाली सभी टीमें अपनी तैयारियों को आखिरी अंजाम दे रही हैं. आइये जानें इस वर्ल्‍डकप में हिस्‍सा लेने वाली सभी 10 टीमों के बारे में.

1. इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर (विकेटकीपर), टॉम कर्रन, जो डेनली, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विल्ली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

2. भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा और कुलदीप यादव.

3. न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्गसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी और रॉस टेलर.

4. दक्षिण अफ्रीका : फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेपी डुमिनी, एइडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनिच नॉर्टे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन, इमरान ताहिर और रस्सी वैन डेर डूसन.

5. ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, डेविड वार्नर और एडम जांपा.

6. पाकिस्तान : सरफराज अहमद( कप्तान), इमाम उल हक, आबिद अली, जुनैद खान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, फहीम अशरफ, मोहम्मद हुसैन, फखर जमान, शादाब खान, हारिस सोहेल, शाहीन अफरीदी, हसन अली, शोएब मलिक और इमाद वसीम.

7. बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), अबू जैद, लिटन दास (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेंहदी हसन, मोहम्मद मिथुन (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्ताफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, सब्बीर रहमान , सौम्या सरकार और तमीम इकबाल.

8. श्रीलंका : डिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा (विकेटकीपर), थिसारा परेरा, नुवान प्रदीप, धनंजय डी सिल्वा, मिलिंडा सिरीवर्दाना, लहिरु थिरिमन्ने, इसुरु उदाना और जेफरी वांडरसे.

9. अफगानिस्तान : गुलबदीन नैब (कप्तान), मोहम्मद शाहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, हजरातुल्लाह जजई, रहमत शाह, असगर अफगान, हशमतुल्लाह शाहीदी, नजिबुल्लाह जादरान, समीउल्लाह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दौलत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब उर रहमान.

10. वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, एश्ले नर्स, कार्लोस ब्रेथवेट, क्रिस गेल, डेरेन ब्रावो, एविन लिविस, फेबियन एलेन, केमार रोच, निकोलस पूरन, ओशाने थॉमस, शाइ होप, शैनन गैब्रियाल, शेल्डन कॉट्रेल और शिमरोन हेटमायर.

इसे भी पढ़ें…

क्रिकेट का महाकुंभ 26 दिन शेष : किसी ने भी नहीं सोचा था कि कपिल की अगुआई में भारत बन जायेगा विश्व विजेता

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel