11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#INDvsAUS : विदर्भ में भारत का पलड़ा भारी, धौनी का रहा है जलवा

नागपुर : जामथा का विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम भारत के लिये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब भाग्यशाली रहा है और इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर अब तक जो तीन एकदिवसीय मैच खेले गये हैं उन सभी में भारतीय टीम विजयी रही है. भारत ने यहां पहला मैच 28 अक्टूबर 2009 को खेला […]

नागपुर : जामथा का विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम भारत के लिये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब भाग्यशाली रहा है और इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर अब तक जो तीन एकदिवसीय मैच खेले गये हैं उन सभी में भारतीय टीम विजयी रही है.

भारत ने यहां पहला मैच 28 अक्टूबर 2009 को खेला था जो कि वीसीए स्टेडियम में पहला मैच भी था. भारत ने तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की 107 गेंदों पर 124 रन की पारी से यह मैच 99 रन जीता था. धौनी की पारी से भारत ने सात विकेट पर 354 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर ऑस्ट्रेलिया को 255 रन पर आउट कर दिया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर दूसरा मैच 30 अक्टूबर 2013 को खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 350 रन बनाये, लेकिन भारत ने तब भी यह मैच छह विकेट से जीता था. ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान जार्ज बैली (156) और शेन वाटसन (102) ने शतक लगाये थे जिससे उसने विशाल स्कोर खड़ा किया.

भारत ने शिखर धवन (100) और विराट कोहली (नाबाद 115) के सैकड़ों से तीन गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर दिया था. इसके बाद दोनों टीमों के बीच यहां एक अक्टूबर 2017 को मैच खेला गया जिसमें भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की.

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 242 रन ही बना पायी. भारत ने रोहित शर्मा (125) और अंजिक्य रहाणे (61) की पारियों से 42.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर हालांकि विश्व कप में 25 फरवरी 2011 को न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया था.

* विदर्भ में भारतीय बल्‍लेबाजों का रहा है दबदबा

विदर्भ क्रिकेट स्‍टेडियम में भारतीय बल्‍लेबाजों का दबदबा रहा है. जिसमें महेंद्र सिंह धौनी का बल्‍ला सबसे अधिक चला है. धौनी ने अब तक यहां पांच मैचों में दो शतकों की मदद से सबसे अधिक 268 रन बनाये हैं. जिसमें उनका उच्‍चतक स्‍कोर 124 रन रहा है. दूसरे स्‍थान पर विराट कोहली हैं, जिनके बल्‍ले से 4 मैचों में 209 रन बने हैं. रोहित ने यहां एक शतक और एक अर्धशतक जमाया है. विराट ने विदर्भ में नाबाद 115 रनों की पारी खेली थी.

तीसरे स्‍थान पर रोहित शर्मा मौजूद हैं. रोहित ने दो मैचों में 1 शतक और एक अर्धशतक की मदद से 204 रन बनाये हैं. जिसमें उनका उच्‍चतम स्‍कोर 125 रन है. इस मैदान पर रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 8 छक्‍के जमाये हैं. दूसरे नंबर पर धौनी ने पांच छक्‍के जमाये हैं.

गौरतलब हो पहले मैच में महेंद्र सिंह धौनी और केदार जाधव ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद शतकीय साझेदारी निभायी और टीम को जीत दिलाया. धौनी ने 72 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्‍के की मदद से 59 रन बनाये थे, जबकि जाधव ने 87 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और एक छक्‍के की मदद से 81 रन बनाये.

इसे भी पढ़ें…

अश्विन और जडेजा को हमने बाहर नहीं किया : कुलदीप यादव

विश्वकप 2019 में दिखेगी कोहली और धौनी की केमेस्ट्री, जब भी जरूरत होगी विराट पकड़ेंगे ‘माही वे’

इंग्लैंड ने भारतीय महिला टीम को 41 रन से हराया, टी20 में लगातार पांचवीं हार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें