28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#INDvsAUS : दूसरे टी20 से ठीक पहले ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को झटका, यह तेज गेंदबाज घायल होकर बाहर

बेंगलुरू : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन चोट के कारण भारत के सीमित ओवरों के क्रिकेट दौरे से बाहर हो गए हैं जिसके बाद आईपीएल में नियमित तौर पर खेलने वाले एंड्रयू टाइ को उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. रिचर्डसन को पिछले हफ्ते हैदराबाद में नेट्स पर बल्लेबाजी […]

बेंगलुरू : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन चोट के कारण भारत के सीमित ओवरों के क्रिकेट दौरे से बाहर हो गए हैं जिसके बाद आईपीएल में नियमित तौर पर खेलने वाले एंड्रयू टाइ को उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.

रिचर्डसन को पिछले हफ्ते हैदराबाद में नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने बुधवार को यहां होने वाले दूसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर ट्रेनिंग की थी. ऑस्ट्रेलिया के टीम फिजियो डेविड बीकले ने बयान में कहा, केन ने विजाग में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय से पूर्व ट्रेनिंग के दौरान बायीं तरफ दर्द की शिकायत की थी.

इसे भी पढ़ें…

#INDvsENG : इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करने उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से वह इतनी अच्छी तरह नहीं उबर पाया कि दौरे में आगे हिस्सा ले पाये. केन रिहैबिलिटेशन जारी रखने के लिए स्वदेश लौटेंगे और आगामी हफ्तों में हम उसकी प्रगति पर नजर रखेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही चोटिल तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बिना खेल रही है और रिचर्डसन के भी बाहर होने से उसे झटका लगा है.

इसे भी पढ़ें…

#INDvsAUS : चिन्नास्वामी स्टेडियम में बरसेंगे रन, पिच बल्लेबाजी के अनुकूल !

रिचर्डसन के चोटिल होने से हालांकि टाइ को मौका मिला है जो पिछली बार ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से नवंबर में भारत के खिलाफ ड्रॉ रही टी20 शृंखला में खेले थे. पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के 32 साल के टाइ को भारत में खेलने का काफी अनुभव है. वह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और अब भंग हो चुकी गुजरात लायंस की ओर से खेल चुके हैं. टाइ 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय और सात एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेल चुके जिसमें उन्होंने क्रमश: 37 और 12 विकेट चटकाये हैं.

इसे भी पढ़ें…

आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई ने कहा, अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें