15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरा टी-20 मैच आज, खिताब बचाने उतरेगा भारत, पहली बार बेंगलुरु में भिड़ेंगे

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे बेंगलुरु : भारत की नजरें पूरी तरह से आगामी विश्व कप पर टिकी हैं, लेकिन टीम दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को जब यहां ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, तो चाहेगी कि घरेलू सीरीज नहीं गंवाये. विशाखापत्तनम में पहले टी-20 में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण भारत को तीन […]

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे
बेंगलुरु : भारत की नजरें पूरी तरह से आगामी विश्व कप पर टिकी हैं, लेकिन टीम दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को जब यहां ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, तो चाहेगी कि घरेलू सीरीज नहीं गंवाये. विशाखापत्तनम में पहले टी-20 में खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण भारत को तीन विकेट ही हार का सामना करना पड़ा था और टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है.
भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 126 रन ही बना सकी. जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाले गेंदबाजी आक्रमण ने हालांकि टीम को अंतिम ओवर तक मैच में बनाये रखा, लेकिन यह नाकाफी था. भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि मई-जुलाई में होने वाले विश्व कप के लिए उनकी टीम लगभग तय है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी-20 और पांच वनडे में अच्छा प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ी को मौका मिलने की संभावना से उन्होंने इनकार नहीं किया है. कप्तान कोहली, लोकेश राहुल और ऋषभ पंत दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अधिकांश मैचों में मौका दे सकते हैं.
भारत ने नियमित सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आराम देकर राहुल को मौका देने का फैसला किया, जिन्होंने वापसी करते हुए पहले मैच में 36 गेंद में 50 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में राहुल का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था, जिसके बाद एक टीवी शो पर महिलाओं के प्रति विवादास्पद बयान के कारण उन्हें और हार्दिक पंड्या को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया था. बाद में प्रतिबंध हटा दिया गया, लेकिन इन दोनों को अब भी जांच का सामना करना होगा.
सीरीज दांव पर लगी है और ऐसे में यह देखना होगा कि रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने के लिए फिर धवन को मौका दिया जाता है या फिर टीम विशाखापत्तनम की सलामी जोड़ी को एक बार फिर मौका देती है. ब्रेक से वापसी करते हुए बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की, लेकिन उमेश यादव ने काफी रन लुटाये और अंतिम ओवर में 14 रन का बचाव करने में नाकाम रहे.
भारत उमेश की जगह सिद्धार्थ कौल को मौका दे सकता है या फिर बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए ऑलराउंडर विजय शंकर को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है. मेजबान टीम पहले टी-20 में लंबे निचले क्रम के साथ उतरी थी.
टीमें इस प्रकार हैं
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी, कृणाल पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल और मयंक मार्कंडेय.
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शार्ट, पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन कूल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकोंब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर और एडम जम्पा.
पहली बार बेंगलुरु में भिड़ेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया
03 मैच खेला है भारत ने चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में ,िजनमें से दो में जीत दर्ज की है और एक हारा है
202 रन भारत का सर्वोच्च स्कोर रहा है यहां पर टी-20 मैचों में
70 रन सबसे अधिक बनाये हैं यहां पर धौनी ने तीन मैचों में
विराट का रिकॉर्ड खराब : भारतीय कप्तान भले ही देश के अन्य हिस्सों में टी-20 में धमाकेदार बल्लेबाजी की है, लेकिन यह पर रिकॉर्ड उनका खराब रहा है. पिछले तीन मैचों में विराट ने 35 रन बनाये हैं. सर्वोच्च 24 रन रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel