27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आस्ट्रेलिया से मैच हारने के बाद बुमराह ने उमेश यादव के बारे में कही ये बात…

विशाखापत्तनम : आस्ट्रेलिया के साथ टी-20 सीरीज का पहला मैच हारने के बाद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आलोचनाओं से घिरे उमेश यादव का बचाव किया है. बुमराह ने कहा कोई दिन ऐसा भी होता है जब अंतिम ओवर में गेंदबाजी की रणनीति कारगर नहीं हो पाती. आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती टी20 के अंतिम ओवर में […]

विशाखापत्तनम : आस्ट्रेलिया के साथ टी-20 सीरीज का पहला मैच हारने के बाद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आलोचनाओं से घिरे उमेश यादव का बचाव किया है. बुमराह ने कहा कोई दिन ऐसा भी होता है जब अंतिम ओवर में गेंदबाजी की रणनीति कारगर नहीं हो पाती. आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती टी20 के अंतिम ओवर में उमेश 14 रन का बचाव नहीं कर सके. वहीं बुमराह ने 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी से केवल दो रन दिये और भारत को मैच में वापसी करायी.

इससे उमेश को अंतिम ओवर में 14 रन का बचाव करके आस्ट्रेलिया को 127 रन के लक्ष्य तक पहुंचने से रोकना था. उमेश के अंतिम ओवर में बारे में पूछने पर बुमराह ने सीनियर साथी का बचाव करते हुए कहा, ‘‘ऐसा हो जाता है, किसी भी हालात में अंतिम ओवर में गेंदबाजी करना हमेशा मुश्किल होता है. यह दोनों तरफ जा सकता है और कभी कभार तो इसमें आधी-आधी संभावनायें ही होती हैं. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘आप अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करते हो और आप अपनी रणनीति में स्पष्ट होते हो.

कुछ दिन तो यह कारगर होता है और कई दिन यह कामयाब नहीं हो पाता. इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम मैच का अंत अपने पक्ष में करना चाहते थे लेकिन यह नहीं हो सका तो कोई बात नहीं. ‘ बुमराह ने कहा कि टास जीतने के बाद आस्ट्रेलिया के पास यह चीज फायदेमंद थी कि उन्हें पता था कि उन्हें क्या करना है क्योंकि उनके सामने लक्ष्य था जबकि भारतीय टीम पारी को प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने में लगी रही. उन्होंने कहा, ‘‘जब आपके सामने लक्ष्य होता है तो यह थोड़ा अलग होता है. यह छोटा लक्ष्य था, इसलिए एक बाउंड्री लगाने के बाद आपको ज्यादा जोखिम उठाने की जरूरत नहीं थी. लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए हम चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने की कोशिश कर रहे थे इसलिये शायद यह थोड़ा अलग था. वे बाउंड्री लगाने के बाद स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे. ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें