-भारत को 10 वीं सफलता भुवनेश्वर कुमार ने दिलायी. उन्होंने 1 रन के निजी स्कोर पर Boult को शमी के हाथों कैच करवाया. इसी के साथ भारत ने 35 रन से न्यूजीलैड को हरा दिया है.5 मैचों की सीरीज में 4-1 से भारत ने जीत दर्ज की.
-मेजबान टीम न्यूजीलैंड का नौवां विकेट गिर चुका है. Pandya ने MJ Santner को शमी के हाथों कैच करवाया. वे 22 रन बनाकर आउट हुए.
-चहल ने भारत को आठवीं सफलता दिलायी. उन्होंने Astle को lbw करके पवेलियन का रास्ता दिखाया. Astle 10 रन बनाकर आउट हुए.
-न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिरा. JDS Neesham को धौनी ने 44 रन पर रन आउट कर दिया.
-मेजबान टीम का छठा विकेट भी चहल ने झटका. उन्होंने Grandhomme को 11 रन के निजी स्कोर पर lbw कर पवेलियन लौटाया.
-भारत को पांचवी सफलता चहल ने दिलायी. उन्होंने Latham को 37 रन के निजी स्कोर पर lbw किया.
-भारत को चौथी सफलता जाधव ने दिलवायी. उन्होंने KS Williamson को धवन के हाथों कैच करवाया. Williamson 39 रन बनाकर आउट हुए.
-Pandya ने मेजबान टीम का तीसरा विकेट लिया. उन्होंने LRPL Taylor को lbw किया. Taylor 1 रन बनाकर आउट हुए.
-शमी ने ही न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट उखाड़ा. उन्होंने 24 रन के निजी स्कोर पर C Munro को बोल्ड कर दिया.
-न्यूजीलैंड को पहला झटका Mohammed Shami ने दिया. उन्होंने HM Nicholls को 8 रन के निजी स्कोर पर जाधव के हाथों कैच करवाया.
-253 रन का पीछा करने मैदान में मेजबान न्यूजीलैंड की टीम उतर चुकी है.
-भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां 49.5 ओवर में 252 रन बनाये. अंबाती रायुडु ने भारत की तरफ सर्वाधिक 90 रन बनाये जबकि हार्दिक पंड्या और विजय शंकर ने 45-45 रन का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने 35 रन देकर चार और ट्रेंट बोल्ट ने 39 रन देकर तीन विकेट लिये.
-भारत का 10वां विकेट: Mohammed Shami 1 रन के निजी स्कोर पर रन आउट.
-भारत का नौवां विकेट: भुवनेश्वर कुमार को Boult ने 6 रन के निजी स्कोर पर Taylor के हाथों कैच करवाया.
-भारत का आठवां विकेट: Neesham की गेंद पर Pandya ने Boult को कैच दे दिया. वे 45 रन बनाकर आउट हुए.
-भारत को छठा और सातवां झटका Henry ने दिया. क्रिज पर टिके रायडू को 90 रन के निजी स्कोर पर उन्होंने Munro के हाथों कैच करवाया जबकि जाधव को उन्होंने 34 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया.
-भारत का पांचवां विकेट गिरा. V Shankar 45 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गये.
-भारत का चौथा विकेट धौनी के रूप में गिरा. उन्हें Boult ने 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन पहुंचाया. धौनी बोल्ड हो गये.
-भारत कर तीसरा विकेट गिरा. भारत को तीसरा झटका Henry ने दिया. उन्होंने Shubman Gill को 7 रन के निजी स्कोर पर Santner के हाथों कैच करवाया.
-पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनादूसरा विकेट गंवा दिया है. भारत कोदूसरा झटका Boult ने दिया. उन्होंने धवन को 6 रन के निजी स्कोर पर Henry के हाथों कैच करवाया.
-भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा. उन्हें Henry ने 2 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया.