वेलिंगटन : भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल यहां सीरीज का अंतिम मैच खेला जाना है. खबर है कि न्यूजीलैंड के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल चोटिल होने के कारण मैच नहीं खेल पायेंगे. गुप्टिल को शनिवार को अभ्यास के दौरान थ्रो करते हुए चोट लगी .
न्यूजीलैंड के फिजियो विजय वल्लभ और सुरक्षा मैनेजर टैरी मिनिश उन्हें बाहर लेकर गए तो वह काफी दर्द में दिखे. उनकी गैर मौजूदगी में कोलिन मुनरो का खेलना तय है. भारत पांच मैचों की शृंखला में पहले तीन मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुका है अभी स्कोर 3-1 पर है.