-समय: मैच भारतीय समयानुसार सुबह सात बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा-
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने ऋषभ पंत को ‘चैम्पियन क्रिकेटर’ बताया
तीन तेज गेंदबाजों में से मोहम्मद शमी पहले मैच में सबसे प्रभावी रहे और इतने अहम मुकाबले में उन्हें बाहर नहीं रखा जायेगा . टीम प्रबंधन रविंद्र जडेजा के हरफनमौला हुनर पर भरोसा कायम रख सकता है और ऐसे में चहल की तुरंत वापसी संभव नहीं लगती . भारत के प्रदर्शन का फोकस शीर्ष तीन बल्लेबाजों पर होगा . कोहली का इस मैदान पर सभी प्रारूपों में औसत 73 . 44 रहा है और वनडे में उनका औसत 46 . 66 है . धवन के फार्म पर भी नजरें होगी जो इस सत्र में धौनी और रायुडू के अलावा घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज थे . धौनी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं जबकि रायुडू ने रणजी सत्र शुरू होने से पहले ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट को अलविदा कह दिया . धवन रणजी खेलने की बजाय मेलबर्न में परिवार के साथ समय बिता रहे थे . सिडनी में पहली गेंद पर आउट होने के बाद उनके फार्म पर अंगुली उठने लगी है . आस्ट्रेलिया ने अभी तक अंतिम एकादश की घोषणा नहीं की है लेकिन टीम में बदलाव की उम्मीद कम ही है .
अनुष्का शर्मा के साथ कोहली ने शेयर की तस्वीर, तो बोले यूजर्स- रन भी बना लो थोड़ा…
टीमें : भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, विजय शंकर, खलील अहमद, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज में से.
आस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, शान मार्श, पीटर हैंड्सकोंब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लियोन, पीटर सिडल, झाय रिचर्डसन , मिशेल मार्श, बिली स्टानलेक, एस्टोन टर्नर, एडम जाम्पा और जेसन बेहरेनडोर्फ.