10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘नर्वस नाइंटी सिंड्रोम” का सामना किया, जडेजा के साथ होने से मदद मिली :ऋषभ पंत

सिडनी : आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में दूसरे दिन के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लबाज ऋषभ पंत ने आज शानदार बल्लेबाजी की और शतक जड़ा. उन्होंने कहा कि ‘नर्वस नाइंटी सिंड्रोम’ का सामना मैंने किया लेकिन दूसरे छोर पर रविंद्र जडेजा के रहने से उन्हें पिछले टेस्ट मैचों की तुलना में […]


सिडनी :
आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में दूसरे दिन के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लबाज ऋषभ पंत ने आज शानदार बल्लेबाजी की और शतक जड़ा. उन्होंने कहा कि ‘नर्वस नाइंटी सिंड्रोम’ का सामना मैंने किया लेकिन दूसरे छोर पर रविंद्र जडेजा के रहने से उन्हें पिछले टेस्ट मैचों की तुलना में खुलकर खेलने में मदद मिली. आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शतक जमाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने पंत ने जडेजा (नाबाद 81) के साथ सातवें विकेट के लिये 204 रन की साझेदारी की .

पंत में काफी सुधार की गुंजाइश, पूर्व विकेटकीपर चाहते हैं स्पष्ट चयन नीति

बीस और तीस के स्कोर पर आउट होने के बाद क्या बदलाव किया, यह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि मैंने कोई बदलाव किया . सबसे अहम बात यह है कि इस बार दूसरे छोर पर एक बल्लेबाज था . आम तौर पर जब मैं क्रीज पर आता हूं तो सामने पुछल्ले बल्लेबाज होते हैं .’ उन्होंने कहा ,‘‘ यदि मैं पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ हूं तो अलग तरह से बल्लेबाजी करनी पड़ती है और मुझे रन बनाने होते हैं . लेकिन एक बल्लेबाज के साथ खेलने पर बात अलग होती है जो आज आपने देखी .’

उन्होंने यह भी कहा कि टीम प्रबंधन की ओर से खुलकर खेलने की आजादी मिलने से भी उन्हें मदद मिली . उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी बल्लेबाजी की सबसे अच्छी बात यह है कि टीम में सभी ने मुझे खुलकर खेलने की आजादी दी . जब भी मैं बल्लेबाजी के लिए उतरता हूं तो उसका पूरा मजा लेता हूं .’ पंत ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 90 के स्कोर पर आउट होना उसके जेहन में था . उसने कहा ,‘‘ मैं नर्वस था क्योंकि भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली दो पारियों में 92 रन पर आउट हुआ . थोड़ा डरा हुआ था लेकिन वह दौर बीत गया .’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें