15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुजारा और कोहली जैसे बल्लेबाज हमारी टीम में ना होना हार का कारण : लैंगर

मेलबॉर्न : मेलबॉर्न टेस्ट में मिली हार के बाद आस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि उनकी टीम में चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों का ना होना हार का कारण बना है. टीम में विश्वस्तरीय बल्लेबाज नहीं होने के कारण दोनों टीमों के बीच एक बड़ा गैप है. गौरतलब है कि भारत […]


मेलबॉर्न :
मेलबॉर्न टेस्ट में मिली हार के बाद आस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि उनकी टीम में चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों का ना होना हार का कारण बना है. टीम में विश्वस्तरीय बल्लेबाज नहीं होने के कारण दोनों टीमों के बीच एक बड़ा गैप है. गौरतलब है कि भारत ने एमसीजी पर तीसरा टेस्ट मैच 131 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बनायी. चौथा और अंतिम टेस्ट मैच गुरुवार से सिडनी में शुरू होगा. लैंगर ने सोमवार को कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो इस चरण में सीरीज में मुख्य अंतर पुजारा और कोहली ने पैदा किया है.

पुजारा ने 53 रन प्रति पारी और कोहली ने 46 रन प्रति पारी की औसत से रन बनाये हैं जबकि दूसरी पारी में दोनों खाता भी नहीं खोल पाये थे. इससे हमें यह सबक मिलता है कि हमने जो भी दबाव बनाया उन्होंने उसे खत्म किया. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘यह बल्लेबाजी की कला है, सही है ना. यह दबाव झेलने से जुड़ा हुआ है. आपको टेस्ट क्रिकेट में इतना अधिक समय मिलता है और मुझे लगता है कि आज (टी20) के जमाने में सब कुछ इतना तेजी से हो रहा है कि हम स्ट्राइक रेट पर बात करते हैं. हमारे खिलाड़ी यह सीख रहे हैं और उम्मीद है कि उन्होंने वे यह सबक सीख रहे होंगे. अगर उन्होंने यह सीख नहीं ली है तो हमारा जैसा प्रदर्शन है आगे भी वैसा ही रहेगा.’ लैंगर ने पहली पारी में लचर प्रदर्शन के लिए अपने बल्लेबाजों को लताड़ा. आस्ट्रेलियाई टीम 151 रन पर आउट हो गयी. उन्होंने कहा, ‘‘यह वास्तव में कड़ा टेस्ट मैच था। मैंने पहले दिन से कहा था कि यह टेस्ट सीरीज बेहद कड़ी होने जा रही है और ऐसा हो रहा है. हमें इस टेस्ट मैच में सबसे खराब परिस्थितियों का सामना करना पड़ा और हमारी पहली पारी की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही.

हम निराश और हताश हैं लेकिन चौथे मैच के लिये तरोताजा और तैयार हो रहे हैं.’ मेलबर्न में मिली हार से आस्ट्रेलिया के पुराने जख्म ताजा हो गये हैं। उसकी टीम प्रतिबंधित डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ की अनुपस्थिति में संघर्ष कर रही है. लैंगर ने कहा कि उनके गेंदबाजी आक्रमण को स्वदेश में खेलने का फायदा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे वाका में खेलना पसंद है और मुझे एडिलेड ओवल में खेलना पसंद है जिनमें थोड़ी तेजी और उछाल होती है. हम जब भी भारत दौरे पर गये तब हमें उछाल वाले अधिक विकेट नहीं मिले और अमूमन हमें स्पिन पिचों पर खेलना पड़ा.

इसलिए हमें भी अपने यहां सर्वश्रेष्ठ विकेट तैयार करने चाहिए. ‘ लैंगर ने कहा, ‘‘देखते हैं कि सिडनी में अगले सप्ताह हमें कैसा विकेट मिलता है. हमें अभी पक्के तौर पर कुछ भी पता नहीं है. भारत ने वहां अभ्यास मैच खेला था और विकेट काफी सपाट था. कुछ सप्ताह पहले शैफील्ड शील्ड मैच में भी विकेट सपाट था. हमें उम्मीद है कि टेस्ट के लिए ऐसा नहीं होगा. मेलबर्न में आखिरी दो दिन हम मुकाबले में थे क्योंकि विकेट की प्रकृति बदल गयी थी और सभी अच्छा मुकाबला देखना चाहते हैं. ‘

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel