मेलबाॅर्न : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत जीत के बिलकुल है, लेकिन बारिश ने जीत के बीच बाधा खड़ी कर दी है. आज सुबह से बारिश हो रही है जिसके कारण लंच ब्रेक तक मैच शुरू नहीं हो पाया है. हालाकि अभी बारिश रूक गयी है और पिच पर से कवर भी हटा दिया गया है और उम्मीद है कि मैच जल्दी ही शुरू हो जायेगा.
कल भारत ने आठ विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी थी और आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 399 का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारुओं ने आठ विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाये हैं और वह अभी जीत से 141 रन दूर है.