11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुजारा की धीमी पारी से भारत गंवा सकता है मेलबर्न टेस्ट : पोंटिंग

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा की 319 गेंद में 106 रन की धीमी पारी के कारण भारत को मेलबर्न टेस्ट में पराजय का सामना करना पड़ सकता है. भारत ने पहले दो दिन ढाई रन प्रति ओवर की गति से रन बनाये जो तीन दशक में […]

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा की 319 गेंद में 106 रन की धीमी पारी के कारण भारत को मेलबर्न टेस्ट में पराजय का सामना करना पड़ सकता है.

भारत ने पहले दो दिन ढाई रन प्रति ओवर की गति से रन बनाये जो तीन दशक में ऑस्ट्रेलिया में पहली पारी का सबसे धीमा स्कोर है. पुजारा ने 319 गेंद में 106 रन की पारी खेली. भारत के किसी भी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 50 से अधिक नहीं था.

इसे भी पढ़ें…

#INDvsAUS : एरोन फिंच ने कहा, तीसरे टेस्ट में तीनों नतीजे संभव

कप्तान विराट कोहली ने 204 गेंद में 82 रन बनाये. पोंटिंग ने क्रिकेट डाट काम डाट एयू से कहा , भारत अगर यह मैच जीतता है तो यह अच्छी पारी है, लेकिन हो सकता है कि इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया को दो बार आउट करने का समय नहीं मिले. इससे उन्हें मैच गंवाना पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें…

स्मिथ को बड़ी राहत, बांग्लादेश ने टी20 टूर्नामेंट में लगा प्रतिबंध हटाया

उन्होंने कहा , पुजारा के रहते रनगति बढ़ाना मुश्किल था. उसने एक और शतक बनाया जो शृंखला में उसका दूसरा शतक है. वह अच्छा खेल रहा है और आउट नहीं होता, लेकिन वह ऐसे बुलबुले के भीतर है जिसमें से रनगति को लेकर वह प्रभावित नहीं होता. उनके पास स्ट्रोक्स खेलने में माहिर बल्लेबाज हैं लेकिन अगर वे नहीं आ पाते हैं तो रनगति बड़ा मसला है. ऐसे में टेस्ट जीतना मुश्किल हो जायेगा.

इसे भी पढ़ें…

LIVE कमेंट्री में कैरी ओकीफे ने उड़ाया मयंक अग्रवाल का मजाक, ट्रोल होने पर माफी मांगी

उन्होंने कहा कि भारत की रणनीति उन्हें समझ में नहीं आयी. उन्होंने कहा , पुजारा के आउट होने के बाद लगा कि वे दिशा से भटक गये हैं और उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि क्या करना है. ऐसा लगा कि वे एक ही पारी खेलना चाहते हैं, लेकिन उसके लिये काफी रन नहीं बना सके. उन्होंने कोहली को शार्ट गेंद डालने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तारीफ की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel