15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश और ऐतिहासिक साझेदारी ने श्रीलंका को हार से बचाया

वेलिंगटन : श्रीलंका ने अंतिम दिन बारिश के बीच बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रा कराया जबकि मेजबान टीम कुसाल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज की ऐतिहासिक साझेदारी को तोड़ने में विफल रही. मेजबान टीम ने जब दूसरी पारी में तीन विकेट पर 287 रन बनाए थे तब अंपायरों ने मैच ड्रा समाप्त […]

वेलिंगटन : श्रीलंका ने अंतिम दिन बारिश के बीच बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रा कराया जबकि मेजबान टीम कुसाल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज की ऐतिहासिक साझेदारी को तोड़ने में विफल रही. मेजबान टीम ने जब दूसरी पारी में तीन विकेट पर 287 रन बनाए थे तब अंपायरों ने मैच ड्रा समाप्त कराने का फैसला किया.

श्रीलंका की टीम इस समय तक न्यूजीलैंड के पहली पारी के स्कोर से नौ रन पीछे थी.

बारिश के कारण अंतिम दिन सिर्फ 13 ओवर ही गेंदबाजी हो सकी. मेंडिस ने नाबाद 141 जबकि मैथ्यूज ने नाबाद 120 रन बनाए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 274 रन की अटूट साझेदारी की. श्रीलंका की टीम इस साझेदारी और मौसम की बदौलत मैच ड्रा कराने में सफल रही. श्रीलंका ने पहली पारी में 282 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज टाम लैथम की नाबाद 264 रन की पारी की बदौलत 578 रन बनाकर पहली पारी में 296 रन की बढ़त हासिल की थी.

श्रीलंका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 20 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे जिसके बाद मेंडिस और मैथ्यूज ने कल पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए उसे वापसी दिलायी. श्रृंखला का दूसरा और अंतिम टेस्ट 26 दिसंबर से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें