Advertisement
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी पर जब कप्तान विराट कोहली ने कह दी ये बड़ी बात
एडीलेड : पिछले कुछ अर्से में मौजूदा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को सबसे संतुलित माना जा रहा है, हालांकि हरफनमौला हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी से उस पर असर पड़ा है, लेकिन कप्तान विराट कोहली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की कठिन पिचों पर इस अतिरिक्त कार्यभार को बोझ की तरह नहीं देखना चाहिए. पांड्या फिलहाल […]
एडीलेड : पिछले कुछ अर्से में मौजूदा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को सबसे संतुलित माना जा रहा है, हालांकि हरफनमौला हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी से उस पर असर पड़ा है, लेकिन कप्तान विराट कोहली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की कठिन पिचों पर इस अतिरिक्त कार्यभार को बोझ की तरह नहीं देखना चाहिए. पांड्या फिलहाल कमर की चोट से उबर रहे हैं.
क्रिकेट पंडितों का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई पिचें उनकी गेंदबाजी को रास आती. भारतीय कप्तान ने स्वीकार किया कि इशांत शर्मा की अगुआई में चौतरफा तेज आक्रमण को वे अतिरिक्त ओवर डालने होंगे, जो पांड्या के हिस्से में जाते. उन्होंने पहले टेस्ट से पूर्व कहा कि हरफनमौला के नहीं खेलने से फर्क पड़ता है. हर टीम एक तेज गेंदबाज हरफनमौला चाहती है, जो फिलहाल हमारे पास नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सर्वश्रेष्ठ संयोजन लेकर नहीं उतर पा रहे हैं. हरफनमौला के नहीं होने से दूसरे गेंदबाजों को अतिरिक्त कार्यभार झेलना होगा. हम इस पर बात कर चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया की कठिन उछालभरी पिचें और बड़े मैदान गेंदबाज के दमखम की परीक्षा ले सकते हैं, लेकिन कोहली ने कहा कि इसे चुनौती की तरह लेना चाहिए. विराट कोहली को यकीन है कि भारत या ऑस्ट्रेलिया मैदान पर बर्ताव के मामले में इस बार ‘सीमा नहीं लांघेंगे’ लेकिन यह भी कहा कि वह यह नहीं चाहते कि खिलाड़ी जज्बात के बिना मैदान पर उतरें. कोहली ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि अतीत में जो हुआ, वह फिर होगा.
पहले से फिट हैं गेंदबाज
कोहली ने कहा कि उनके गेंदबाजों के पास अनुभव भी है और विविधता भी. उन्होंने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार आक्रमण अलग है. अब अधिक अनुभवी और फिट गेंदबाज है. ऑस्ट्रेलिया में सफल होने के लिए लंबे समय तक सही दिशा में गेंद डालना जरूरी है, क्योंकि यहां हालात काफी कठिन होते हैं. उन्होंने कहा कि यहां काफी गर्मी होगी और पिचें सपाट होंगी, क्योंकि कूकाबूरा गेंद को 20 ओवर के बाद स्विंग नहीं मिलती और 45 से 50वें ओवर के बीच रिवर्स स्विंग मिलनी शुरू होती है. यह बीच का दौर काफी अहम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement