24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्ट्रेलियाई गेंदबाज कुछ यूं रोकेंगे भारतीय बल्लेबाजों को, जानें क्या है रणनीति…

एडीलेड : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच छह दिसंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है, इस सीरीज से पहले आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने सभी भारतीय बल्लेबाजों को रोकने के लिए रणनीति बना ली है.हरफनमौला मिशेल मार्श के अनुसार आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने सभी भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ तफ्सील से रणनीति बनाई है . चार टेस्ट मैचों […]


एडीलेड :
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच छह दिसंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है, इस सीरीज से पहले आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने सभी भारतीय बल्लेबाजों को रोकने के लिए रणनीति बना ली है.हरफनमौला मिशेल मार्श के अनुसार आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने सभी भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ तफ्सील से रणनीति बनाई है . चार टेस्ट मैचों की सीरीज गुरूवार को यहां शुरू होगी . मार्श ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने रणनीति बना ली है और इस पर अमल करने पर ही पूरा फोकस रहेगा . उन्होंने कहा ,‘ हम सभी को पता है कि विराट महान खिलाड़ी है . हमने उसके लिए भी रणनीति बनायी है और उम्मीद है कि उस पर अमल कर सकेंगे .

लेकिन अगर लोगों को लगता है कि हमने बाकी भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ योजना नहीं बनाई तो ऐसा सोचना बेवकूफी है .’ मार्श ने कहा कि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम में अनुभव की कमी और नये चेहरों को देखकर इसे सीरीज जीतने का सुनहरा मौका माना जा सकता है लेकिन मेजबान की कमजोरी नहीं . उन्होंने कहा ,‘ इस बारे में काफी बात हो रही है लेकिन हम एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में मिलकर चुनौती का सामना करेंगे . हम कोई दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं .’

आस्ट्रेलियाई उपकप्तान से भारतीय स्पिन चुनौती के बारे में भी पूछा गया . उन्होंने कहा ,‘‘ हमें पता है कि आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव शानदार स्पिनर है लेकिन इतिहास साक्षी रहा है कि भारतीय स्पिनर यहां उतने कामयाब नहीं रहे जितने भारत में . लेकिन वे विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और हम उनका सामना करने के लिये तैयार है . यह रोचक मुकाबला होगा .’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें