19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिस गेल पर लगा था मालिश वाली से छेड़छाड़ का आरोप, मानहानि केस में जीते करोडों रुपये

सिडनी : वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के एक मीडिया ग्रुप के खिलाफ तीन लाख ऑस्ट्रेलियाई डालर का मानहानि का मुकदमा जीत लिया है. ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया समूह ने दावा किया था कि गेल ने एक मालिश करने वाली को अपने गुप्तांग दिखाये थे. फेयरफैक्स मीडिया ने 2016 में सिलसिलेवार लेखों में गेल […]

सिडनी : वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के एक मीडिया ग्रुप के खिलाफ तीन लाख ऑस्ट्रेलियाई डालर का मानहानि का मुकदमा जीत लिया है. ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया समूह ने दावा किया था कि गेल ने एक मालिश करने वाली को अपने गुप्तांग दिखाये थे. फेयरफैक्स मीडिया ने 2016 में सिलसिलेवार लेखों में गेल पर आरोप लगाया था.

फेयरफैक्स मीडिया सिडनी मार्निंग हेराल्ड और द ऐज का प्रकाशन करता है. उन्होंने आरोप लगाया था कि सिडनी में 2015 में ड्रेसिंग रूम में गेल ने उस महिला के साथ ऐसा बर्ताव किया था. गेल ने उन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि पत्रकारों ने उन्हें बर्बाद करने के लिये यह सब किया है. गेल ने आरोपों को कोर्ट में चुनौती दी थी और तीन लाख ऑस्‍ट्रेलियाई डालर का मानहानि का केस ठोका.

इसे भी पढ़ें…

क्रिस गेल ने ‘तेरी आंख्‍या का यो काजल’ गाने पर किया डांस, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस लूसी मैकुलम ने कंपनी को भुगतान का निर्देश देते हुए कहा कि इन आरोपों से गेल की साख को काफी ठेस पहुंची है. फेयरफैक्स ने कहा कि वह फैसले के खिलाफ तुरंत अपील की सोच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें…

गेल का तूफान- 18 छक्कों का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 11 हजारी भी बने

…और इस तरह प्रीति जिंटा के हो गये क्रिस गेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें