13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले स्‍टीव वॉ, ऑस्‍ट्रेलिया कमजोर टीम, भारत के पास टेस्‍ट सीरीज जीतने का बड़ा मौका

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि चार मैचों की आगामी शृंखला भारत के लिये सुनहरा साबित होगा. वॉ का मानना है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट शृंखला जीत सकती है. मालूम हो भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच शृंखला का पहला टेस्ट 6 दिसंबर को एडीलेड में खेला जायेगा. […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि चार मैचों की आगामी शृंखला भारत के लिये सुनहरा साबित होगा. वॉ का मानना है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट शृंखला जीत सकती है.

मालूम हो भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच शृंखला का पहला टेस्ट 6 दिसंबर को एडीलेड में खेला जायेगा. वॉ ने कहा , भारतीय टीम इस दौरे का काफी लंबे समय से इंतजार कर रही होगी. यह करीबी शृंखला होगी. वॉ से जब पूछा गया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम विराट कोहली के बल्ले पर कैसे अंकुश लगायेगी, इसपर वॉ ने कहा , वह महान खिलाड़ी है और सचिन तेंदुलकर तथा ब्रायन लारा की तरह उसे बड़े मुकाबले पसंद है.

इसे भी पढ़ें…

VIDEO: विकेट लेने के बाद कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन, आप भी देखकर हंस पड़ेंगे

पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि भारतीय टीम मुख्य रूप से कोहली पर निर्भर होगी. उन्होंने कहा , विराट इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है. भारत को उससे बड़ी पारियों की उम्मीद होगी, लेकिन उनके पास और भी अच्छे बल्लेबाज है.

इसे भी पढ़ें…

भारत को हराना वर्तमान आस्ट्रेलियाई टीम के लिए कठिन: डीन जोंस

इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के पास भी हैं. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज भारत को कड़ी चुनौती देंगे, जिनमें मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें…

ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारत पर भारी लेकिन कारण मत पूछना : चैपल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें