19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्‍लादेश के शाकिब ने टेस्‍ट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बने

चटगांव : बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 3000 रन और 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. शाकिब ने यह अनोखा ‘डबल’ 54 टेस्ट मैचों में पूरा कर इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी इयान बाथम का रिकार्ड तोड़ा. बाथम ने 55 मैचों में इस उपलब्धि को हासिल […]

चटगांव : बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 3000 रन और 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गये हैं.

शाकिब ने यह अनोखा ‘डबल’ 54 टेस्ट मैचों में पूरा कर इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी इयान बाथम का रिकार्ड तोड़ा. बाथम ने 55 मैचों में इस उपलब्धि को हासिल किया था. इसके दोनों खिलाड़ियों के अलावा क्रिस क्रेन्स (58), एंड्र्यू फ्लिंटाफ (69) और कपिल देव (73) इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं.

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने शनिवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने करियर का 200वां विकेट लिया. वह ऐसा करने वाले अपने देश के पहले गेंदबाज है. शाकिब के नाम इस मैच से पहले 53 टेस्ट में 196 विकेट थे. उन्होंने दूसरी पारी में कीरेन पावेल को अपना 200वां शिकार बनाया.

टेस्ट मैच में उन्होंने दो बार 10 विकेट और 18 बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिये है. उन्होंने 2008 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी में 36 रन पर सात विकेट लिये थे जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रिकार्ड जिम्बाब्वे के खिलाफ है. उन्होंने 2014 में खुलना में 124 रन देकर 10 विकेट लिये थे. शाकिब ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मैच में 10 विकेट लिये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें