10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेलर का शतक बेकार, बांग्‍लादेश ने जिंबाब्वे को 218 रन से हराया

ढाका : ब्रेंडन टेलर के मैच में दूसरे शतक के बावजूद जिंबाब्वे को दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दिन गुरुवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ 218 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे शृंखला 1-1 से बराबर रही. जिंबाब्वे की टीम 443 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें और अंतिम […]

ढाका : ब्रेंडन टेलर के मैच में दूसरे शतक के बावजूद जिंबाब्वे को दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दिन गुरुवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ 218 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे शृंखला 1-1 से बराबर रही.

जिंबाब्वे की टीम 443 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें और अंतिम दिन दूसरे सत्र में 83.1 ओवर में 224 रन पर ढेर हो गई. टेलर ने जिंबाब्वे की ओर से नाबाद 106 रन बनाये.

टेलर की पारी में धैर्य और नियंत्रित आक्रामकता का संतुलन देखने को मिला. उन्होंने 167 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके मारे. उन्होंने जिंबाब्वे की पहली पारी के 304 रन के स्कोर में भी 110 रन बनाए थे. ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने बांग्लादेश की ओर से 38 रन देकर पांच विकेट चटकाए.

उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पांचवीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किये. मेहदी की फिरकी के सामने जिंबाब्वे की टीम असहाय नजर आई और सिलहट में पहले मैच के प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रही जहां टीम ने 151 रन से जीत दर्ज की थी.

पहली पारी में पांच विकेट चटकाने वाले ताइजुल इस्लाम ने दूसरी पारी में दो और विकेट अपनी झोली में डाले. उन्होंने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दो मैचों में 18 विकेट चटकाए जिसके लिए उन्हें मैन आफ द सीरीज चुना गया. मेजबान टीम ने मुशफिकुर रहीम के नाबाद 219 रन की बदौलत पहली पारी सात विकेट पर 522 रन बनाने के बाद घोषित की थी.

मुशफिकुर टेस्ट क्रिकेट में दो दोहरे शतक जड़ने वाले पहले विकेटकीपर भी बने थे. जिंबाब्वे ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 76 रन से की। तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने सीन विलियम्स (13)को आउट करके बांग्लादेश को दिन की पहली सफलता दिलाई. स्पिनर ताइजुल ने सिकंदर रजा (12) को अपनी ही गेंद पर लपककर जिंबाब्वे का स्कोर चार विकेट पर 120 रन किया.

पहली पारी में छठे विकेट के लिए 139 रन जोड़ने वाले टेलर और मूर (13)ने लंच तक टीम को और झटके नहीं लगने दिये. मेहदी हसन ने लंच के बाद मूर को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद टीम को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा. बांग्लादेश की इस साल यह पहली टेस्ट जीत है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel