नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने शादी के बाद अपनी पहली दिवाली साथ में मनायी जिसकी तस्वीर इस कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की. तस्वीर पोस्ट करके उन्होंने अपने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी.
A very happy and prosperous Diwali to everyone from our home. Wishing everyone peace, happiness and good health. God bless. 🙏😇❤ @AnushkaSharma pic.twitter.com/fsQbXsNaSM
— Virat Kohli (@imVkohli) November 7, 2018
विराट और अनुष्का अक्सर फेस्टिव टाइम में एक दूसरे को साथ दिखते हैं तो भला दिवाली में वे कैसे अलग रह सकते थे. दिवाली के मौके पर भी दोनों एक साथ नजर आएं. विराट ने अपने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए अपने ट्विटर वॉल पर लिखा- हमारे घर से सभी को दिवाली की शुभकामनाएं. सभी को शांति, खुशी और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त हो. सब पर भगवान का आर्शीवाद रहे…
Happy Diwali from our home ✨ May you all find the light in you this Diwali …. 🕉✨🙏 pic.twitter.com/B6i4EBzWKI
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) November 7, 2018