21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रणजी ट्रॉफी का घमासान आज से, असम से भिड़ेगा झारखंड, जानिए अन्‍य टीमों के बारे किससे-किसका होगा मुकाबला

नयी दिल्ली : पूर्वोत्तर की पदार्पण कर रही सात टीमों सहित रिकॉर्ड कुल 37 टीमें गुरुवार से यहां शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेंगी. यह टूर्नामेंट क्रिकेट बोर्ड के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है, जो प्रशासनिक उथलपुथल के दौर से गुजर रहा है. मणिपुर, अरुणाचल, मिजोरम, उत्तराखंड, सिक्किम, […]

नयी दिल्ली : पूर्वोत्तर की पदार्पण कर रही सात टीमों सहित रिकॉर्ड कुल 37 टीमें गुरुवार से यहां शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेंगी. यह टूर्नामेंट क्रिकेट बोर्ड के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है, जो प्रशासनिक उथलपुथल के दौर से गुजर रहा है.
मणिपुर, अरुणाचल, मिजोरम, उत्तराखंड, सिक्किम, नगालैंड, मेघालय, बिहार और पुडुचेरी की नयी टीमों ने हाल में 50 ओवर के विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, लेकिन लाल गेंद से क्रिकेट खेलना अधिक बड़ी चुनौती होगी. कुछ लोगों का तर्क था कि टीमों को देश के शीर्ष प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में धीरे-धीरे प्रगति करते हुए जगह दी जानी चाहिए थी, जिसकी शुरुआत आयु वर्ग क्रिकेट से होती.
उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति ने हालांकि उन्हें सीधे इस शीर्ष टूर्नामेंट में जगह दी और इन नयी नवेली टीमों के सामने अब बड़ी चुनौती है.
ये नौ टीमें प्लेट ग्रुप में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी जैसा कि उन्होंने हाल में विजय हजारे ट्रॉफी में किया था, जहां 17 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे बिहार ने अच्छा प्रदर्शन किया था. इनमें से अधिकांश टीमें हालांकि इस सत्र में अपने बाहरी खिलाड़ियों पर निर्भर हैं. टूर्नामेंट के दौरान 50 से अधिक मैदानों का इस्तेमाल किया जायेगा, जो साजो सामान की दृष्टि से बड़ी चुनौती होगी, लेकिन बीसीसीआइ के क्रिकेट संचालन महाप्रबंधक सबा करीम ने कहा है कि उनकी टीम इसके लिए तैयार है.
करीम ने कहा कि हम तैयार हैं और हमने रणजी ट्रॉफी से पहले घरेलू टूर्नामेंटों (विजय हजारे ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी) के सफल आयोजन से इसे साबित किया है. भारत के इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि नयी टीमों ने अपनी क्षमता दिखायी है.
इसमें कोई शक नहीं कि रणजी ट्रॉफी उनकी सबसे बड़ी चुनौती होगी, लेकिन मैं यह देखने को उत्सुक हूं कि वे बाहरी खिलाड़ियों की मदद से कैसा प्रदर्शन करते हैं. इस बीच घरेलू स्तर के स्टार खिलाड़ी ग्रुप-ए, बी और सी में नजर आयेंगे.
टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा के सौराष्ट्र की ओर से पहले मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलने की उम्मीद है, जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और मुरली विजय को मध्य प्रदेश के खिलाफ पहले मैच के लिए तमिलनाडु की टीम में जगह दी गयी है. ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट की सीरीज और न्यूजीलैंड के ए टीम के दौरे के लिए खिलाड़ियों का चयन पहले ही हो चुका है और ऐसे में रणजी ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिलने की उम्मीद नहीं है.
जेएससीए स्टेडियम में होगा झारखंड-असम मुकाबला
इधर, जेएससीए स्टेडियम रांची में झारखंड और असम के बीच रणजी मैच खेला जायेगा. मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. झारखंड टीम की कमान युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन को सौंपी गयी है. इस मैच को लेकर स्टेडियम पूरी तरह तैयार है.
रिकॉर्ड 37 टीमें हिस्सा लेंगी, बीसीसीआइ सफल आयोजन को तैयार
किससे-किसका मुकाबला
मेघालय बनाम अरुणाचल (शिलांग)
त्रिपुरा बनाम सर्विसेज (अगरतल्ला)
नागालैंड बनाम मिजोरम (सोविमा)
झारखंड बनाम असम (रांची)
ओड़िशा बनाम हरियाणा (भुवनेश्वर)
मणिपुर बनाम सिक्किम (कोलकाता)
बड़ोदरा बनाम गुजरात (वड़ोदरा)
महाराष्ट्र बनाम विदर्भ (पुणे)
सौराष्ट्र बनाम छत्तीसगढ़ (राजकोट)
आंध्र बनाम पंजाब (विशाखापट्टनम)
हिमाचल बनाम बंगाल (अमतार)
केरल बनाम हैदराबाद (त्रिवनंतपुरम)
तमिलनाडु बनाम एमपी (डिंदिगुल)
राजस्थान बनाम जम्मू व कश्मीर (जयपुर)
उत्तरप्रदेश बनाम गोवा (कानपुर)
उत्तराखंड बनाम बिहार (देहरादून)
रेलवे बनाम मुंबई (न्यू दिल्ली)
ग्रुप-ए में होगी कांटे की टक्कर : सबसे कड़ा ग्रुप माना जा रहा है, जिसमें कई बार का चैंपियन मुंबई, कर्नाटक, महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, रेलवे, छत्तीसगढ़, विदर्भ और गुजरात शामिल हैं. गुजरात ने पिछले साल अपना पहला रणजी खिताब जीता, जबकि विदर्भ उससे एक सत्र पहले का चैंपियन है.
इधर, प्रियांशु ने 319 गेंद पर खेली 556 रनों की पारी
नयी दिल्ली : 14 साल की उम्र में 556 रनों की नाबाद मैराथन पारी व मैच में छह विकेट प्रियांशु मोलिया ने क्रिकेट में धमाल मचा दिया है.
1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हीरो मोहिंदर अमरनाथ से खेल की बारीकियां सीख रहे मोलिया ने दो दिवसीय अंडर-14 टूर्नामेंट में यह कारनामा किया. वड़ोदरा क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड में डीके गायकवाड़ अंडर-14 टूर्नामेंट के मैच में मोहिंदर लाला अमरनाथ क्रिकेट एकेडमी की ओर से खेलते हुए मोलिया ने 319 गेंदों पर 556 रन की पारी खेली. योगी क्रिकेट एकेडमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 52 रन पर ऑल आउट हो गयी थी.
इसके बाद प्रियांशु ने शानदार बल्लेबाजी की. पारी में 98 चौके और एक छक्का जड़ा. मोहिंदर लाला अमरनाथ क्रिकेट एकेडमी ने अपनी पहली पारी 826/4 पर घोषित की. इसके बाद टीम ने योगी एकेडमी की दूसरी पारी को 84 रनों पर समेटकर पारी और 689 रनों के विशाल अंतर से मैच जीत लिया. प्रियांशु ने पहली पारी में दो दूसरी पारी में चार विकेट झटके.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel