नयी दिल्ली : भारत को पहला टी-20 विश्व कप (2007) जिताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को हाल ही में घोषित भारतीय टी-20 टीम में जगह नहीं दी गयी. चयनकर्ताओं ने धौनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3-3 मैचों की टी-20 सीरीज में से किसी भी टीम में जगह नहीं दी. इस फैसले को सुनने के बाद फैंस के साथ-साथ कई दिग्गज भी हैरान नजर आये. सोशल मीडिया पर इसका असर साफ नजर आया, लेकिन भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली को इससे हैरानी नहीं हुई.
एमएस धौनी के भारतीय टी-20 टीम से बाहर होने के बारे में बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा: एमएस धौनी को टी-20 टीम से बाहर किये जाने पर मुझे हैरानी नहीं हुई क्योंकि उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं चल रहा था. अगर आप 2020 टी-20 विश्व कप पर नजर रखें तो मुझे नहीं लगता कि धौनी तब तक खेल रहे होंगे.
यही वजह रही कि चयनकर्ताओं ने रिषभ पंत को मौका दिया जो इस समय अच्छी लय में भी हैं. रिषभ पंत ने टी20 टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में धौनी की जगह ले ली है. रिषभ भारत के यूके (सीमित ओवर सीरीज) दौरे का हिस्सा नहीं थे और वनडे क्रिकेट में दिनेश कार्तिक की जगह उनकी वापसी हुई. अब उन्हें टी20 सीरीज के लिए भी बरकरार रखा गया है.
