21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

David Warner : फिलिप ह्यूज के भाई की छींटाकशी के बीच वार्नर ने मैदान छोड़ा

सिडनी : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटमें प्रतिबंध का सामना कर रहे डेविड वार्नर ने सिडनी में ग्रेड मैच के दौरान आॅस्ट्रेलियाई टीम के अपने पूर्व साथी फिलिप ह्यूज के भाई की ‘पीड़ा पहुंचाने वाली’ छींटाकशी के बाद मैदान छोड़ दिया. वार्नर की पत्नी ने रविवार को यह जानकारी दी. गौरतलब है कि फिलिप ह्यूज की वर्ष 2014 […]

सिडनी : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटमें प्रतिबंध का सामना कर रहे डेविड वार्नर ने सिडनी में ग्रेड मैच के दौरान आॅस्ट्रेलियाई टीम के अपने पूर्व साथी फिलिप ह्यूज के भाई की ‘पीड़ा पहुंचाने वाली’ छींटाकशी के बाद मैदान छोड़ दिया. वार्नर की पत्नी ने रविवार को यह जानकारी दी.

गौरतलब है कि फिलिप ह्यूज की वर्ष 2014 में सिर में गेंद लगने से मौत होगयी थी. गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के कारण अंतरराष्ट्रीय और राज्य क्रिकेट से 12 महीने के प्रतिबंध का सामना कर रहे आॅस्ट्रेलिया के पूर्व उप कप्तान वार्नर इस घटना के समय अपने क्लब रेंडविक-पीटरशैम की ओर से बल्लेबाजी कर रहे थे.

वार्नर जब 35 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब मैदान से वापस लौटगये, लेकिन इसके कुछ देर बाद टीम के अपने साथियों के कहने पर वापस लौटे और 157 रन की आकर्षक पारी खेली. वार्नर की पत्नी केंडिस वार्नर ने कहा कि फिलिप के भाई जेसन ह्यूज इस घटना के दोषी थे.

केंडिस ने चैनल नाइन से कहा, ‘देखिए, मैं इसके विस्तार में नहीं जाना चाहती. हालांकि, डेविस उसकी टिप्पणी से सकते में था और वे कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ गये थे. इसलिए उसने खुद को मैच से हटाने का फैसला किया.’

क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया की वेबसाइट ने दावा किया कि इसकी शुरुआत उकसाने से हुई, लेकिन जल्द ही निजी टिप्पणी होने लगी, जिसके बाद वार्नर ने हटने का फैसला किया, ताकि मामला नहीं बढ़े. सिडनी डेली टेलीग्राफ ने दावा किया कि ह्यूज ने वार्नर को ‘दागी’ और ‘कमजोर’ करार दिया.

इसने दावा किया कि एक चश्मदीद ने इस दौरान सुना कि फिलिप ह्यूज की मौत का सीधा संदर्भ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें