नयी दिल्ली : क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपना पहला करवा चौथ मनाया जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. अनुष्का शर्मा ने इस बार पति विराट कोहली के लिए पहला करवा चौथ का व्रत रखा था लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ थर्ड वनडे खेल रहे विराट ने काफी लेट से उनका व्रत खुलवाया. मालूम हो कि अनुष्का-विराट की शादी पिछले साल 2017 में 11 दिसंबर को इटली के लेक कोमो में हुई थी.
My life. My universe. ❤❤ Karvachauth ❤👫 @AnushkaSharma pic.twitter.com/a2v18dh8rH
— Virat Kohli (@imVkohli) October 27, 2018
विराट ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा My life. My universe. ❤❤ Karvachauth ❤👫 एक तस्वीर अनुष्का ने भी शेयर की और लिखा- My moon , my sun , my star , my everything 🥰 Happy karva chauth to all 🌕🎉
शनिवार को इस कपल के लिए खास बात यह रही कि टीम इंडिया का वेस्टइंडीज के साथ सिरीज का तीसरा मैच भी खेला जा रहा था और इसी दिन करवा चौथ का त्योहार भी था. ऐसे में विरुष्का के फैन्स के बीच यह सवाल चल रहा था कि मैच के दिन करवा चौथ हो, तो विराट कोहली टीम इंडिया के साथ मैच खेलेंगे या पत्नी अनुष्का के साथ करवा चौथ का त्योहार मनाएंगे लेकिन विराट ने दोनों को तरजीह दी.
गौर हो कि टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वन-डे सिरीज का तीसरा मुकबला पुणे में खेला गया. इस मैच में कोहली ने शतक जड़ा हालांकि भारत यह मैच अपने नाम नहीं कर सका. इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने लगातार तीसरा शतक लगाया.