आज करवा चौथ है और यह दिन टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और बॉलीवुड दीवा अनुष्का शर्मा के लिए खास है.
पिछले साल यानी 2017 में 11 दिसंबर को एक-दूजे संग परिणय सूत्र में बंधनेवाले विराट और अनुष्का कायह पहला करवा चौथ है. ऐसे में इस सेलिब्रिटी कपल के लिए करवा चौथ की खुशी दोगुनी हो गयी है.
जहां अनुष्का शर्मा इस बार पति विराट कोहली के लिए पहला करवचौथ व्रत रख रही हैं,तो वहीं विराट ने आज का दिन पुणे में खेले जा रहे भारतऔर वेस्ट इंडीज सिरीज के तीसरे एकदिवसीय मैच केनाम किया है.
मालूम हो कि टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वन-डे सिरीज का तीसरा मुकबला पुणे में खेला जा रहा है. सिरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया के खिलाड़ी जहां एक ओर कैरीबियाई टीम का सूपड़ा साफ करने में जुटे हुए हैं, वहीं इन क्रिकेटर्स की पत्नियां आज अपने-अपने जीवनसाथी की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का उपवास कर रही हैं.
यह भी पढ़ें : Virushka का पहला करवा चौथ, लेकिन विराट ने यह दिन Ind vs WI ODI के नाम किया
यूं तो महेंद्र सिंह धौनी, रोहित शर्मा सहित टीम के अन्य खिलाड़ियों की पत्नियां भी व्रत रखेंगी, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी पत्नियों के लिए यह करवा चौथ ज्यादा खास है क्योंकि विरुष्का की ही तरह उनके लिए भी करवा चौथ का त्योहार पहला है. आइए जानें-
- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का यह पहला करवा चौथ है. ‘विरुष्का’ के नाम से मशहूर इस जोड़ी ने पिछले साल 11 दिसंबर को इटली के मिलान में शादी की थी.
- वहीं, टीम इंडिया के स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और उनकी पत्नी नुपुर केलिए भी यह करवा चौथ पहला है. दोनों ने पिछले साल ही शादी की थी. भुवनेश्वर कुमार की पत्नी नुपुर पेशे से इंजीनियर हैं और दोनों बचपन से ही एक दूसरे को पसंद करते थे.
- घरेलू क्रिकेट केउगते सितारे मयंक अग्रवाल और आशिता सूद भी इसी साल जून में शादी के बंधन में बंधेहैं. ऐसे में इनके लिए भी यह करवा चौथ पहला है. मयंक की पत्नी आशिता बेंगलुरु पुलिस के पूर्व अधिकारी प्रवीण सूद की बेटी हैं. मयंक और आशिता की शादी लंदन में हुई थी.
- टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के भाई क्रृणाल पांड्या की पत्नी का भी यह पहला करवा चौथ है. क्रृणाल ने अपने बचपन की दोस्त पंखुड़ी शर्मा से पिछले साल दिसंबर में शादी की थी. हार्दिकऔर क्रृणाल पांड्या, दोनों भाई आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं.