कोलंबो : सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला के 95 रन और कप्तान दिनेश चांदीमल की 80 रन की पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को डकवर्थ लुईस पद्धति से 219 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया.
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में रनों के अंतर से यह इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है. पांच मैचों की इस शृंखला को इंग्लैंड ने पहले ही अपने नाम कर लिया था. ऐसे में इस मैच के परिणाम का असर शृंखला के नतीजे पर नहीं पड़ा जो 3-1 से उनके पक्ष में गया.
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 366 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद इंग्लैंड की पारी को 26.1 ओवर में नौ विकेट पर 132 रन पर रोक दिया. इसके बाद तेज बारिश ने खलल डाला और मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम से तय किया गया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद की खराब रही और दूसरे ओवर तक चार रन के अंदर ही उनके तीन विकेट गिर गये थे. टीम ने 28 रन पर चौथा विकेट भी गंवा दिया.
इसके बाद बेन स्टोक्स (67) और मोईन अली (37) ने ही श्रीलंकाई गेंदबाजों का थोड़ा डटकर सामना किया. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी के टूटते ही पारी एक बार फिर लड़खड़ा गयी. श्रीलंका के लिए अकिला धनंजय ने चार विकेट लिए जबकि दुशमंता चमीरा ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखायी.
टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये श्रीलंका के लिए डिकवेला ने सदीरा समरविक्रम (54) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिये 137 रन की भागीदारी निभा कर बड़े स्कोर की नींव रखी. बायें हाथ के बल्लेबाज डिकवेला ने 97 गेंद की पारी के दौरान 12 चौके जड़े जिसके बाद वह ऑफ स्पिनर मोईन अली का शिकार बने जिन्होंने दो विकेट चटकाये. इसके बाद चांदीमल ने लय आगे बढ़ाते हुए कुसाल मेंडिस के साथ तीसरे विकेट के लिये 101 रन की भागीदारी निभायी.
कुसाल ने 33 गेंद में 56 रन बनाये। तेज गेंदबाज टॉम कुरेन ने कप्तान को आउट किया जिनका कैच डीप मिडविकेट पर जेसन रॉय ने लपका. चांदीमल ने 73 गेंद की पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के जमाये.
कुरेन ने अगली ही गेंद पर तिसारा परेरा को 11 रन पर आउट किया लेकिन अकीला धनंजय (नाबाद 18) ने उन्हें हैट्रिक नहीं बनाने दी. धनंजय ने धनंजय डि सिल्वा (15 गेंद में 19 रन) के साथ नाबाद 38 रन की साझेदारी निभायी.

