10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबसे तेज 10 हजारी बनेंगे कोहली, दशहरा बाद भारत और वेस्टइंडीज में छिड़ेगी वनडे की जंग, देखें इन रिकॉर्डों को

नयी दिल्ली : दशहरा बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज में बादशाहत की जंग शुरू हो जायेगी. आइसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 को नजर में रखते हुए यह मुकाबला दोनों देशों के लिए खास है. खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण सीरीज होगी. विश्व कप नजदीक आ रहा है और वे अपने प्रदर्शन के दम […]

नयी दिल्ली : दशहरा बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज में बादशाहत की जंग शुरू हो जायेगी. आइसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 को नजर में रखते हुए यह मुकाबला दोनों देशों के लिए खास है. खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण सीरीज होगी. विश्व कप नजदीक आ रहा है और वे अपने प्रदर्शन के दम पर चयनकर्ताओं को प्रभावित करते दिखेंगे. हालांकि टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के कारण भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है, पर वनडे में वेस्टइंडीज का अलग रूप दिखेगा.
दुनिया फर में फटाफट क्रिकेट में अपना झंडा गाड़नेवाला वेस्टइंडीज वनडे में भारत को कड़ी चुनौती देगा. हालांकि अंकड़ों पर नजर डाले, तो भारत का रिकॉर्ड शानदार है और 17 वर्षों से घर में कोई वनडे सीरीज नहीं गंवाया है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे क्रिकेट सीरीज का पहला मुकाबला 21 अक्तूबर को गुवाहाटी में खेला जायेगा, सीरीज के सभी मुकाबले डे-नाइट मैच होंगे.
कप्तान कोहली भी वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज में क्रिकेट के इस प्रारूप में सबसे तेज 10,000 रन पूरे करके दिग्गज सचिन तेंडुलकर के एक रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं. कोहली ने अब वनडे में 9779 रन बनाये हैं और उन्हें ‘दस हजारी’ क्लब में शामिल होने के लिए केवल 221 रन की दरकार है.
बेहतरीन फार्म में चल रहे कोहली अगर पांचों मैच में खेलते हैं, तो आसानी से इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं. इतना तय है कि कोहली जब भी वनडे में 10,000 रन पूरे करेंगे, तो सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का रिकार्ड उनके नाम पर होगा.
कैलेंडर वर्ष में एक हजारी बनने का मौका : कोहली ने 2018 में अब तक 749 रन बनाये हैं और वह छठी बार एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 से अधिक रन बनाने की कोशिश करेंगे.
घर में 4000 रन के करीब : कोहली को स्वदेश में 4,000 वनडे रन पूरे करने के लिए भी 170 रन की दरकार है. अगर वह इस मुकाम पर पहुंचते हैं तो तेंडुलकर (6976) और धौनी (4216) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जायेंगे.
तेंडुलकर के दो रिकॉर्डों पर नजरें
सबसे कम पारियों में 10 हजारी बनने के रिकॉर्ड के करीब हैं कप्तान
सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड तेंडुलकर के नाम पर है, जिन्होंने 259 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. कोहली ने 211 मैचों में 203 पारियां खेली हैं. वह 221 रन बनाते ही इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. उनके पास इस सीरीज में अच्छा मौका है.
बन सकते हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनानेवाले क्रिकेटर
सचिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1573 रन बनाये हैं, कोहली अब ने 1387 रन बनाये हैं और इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 186 रन की जरूरत है.
विंडीज के खिलाफ ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
खिलाड़ी मैच रन
सचिन तेंडुलकर 39 1573
विराट कोहली 27 1387
राहुल द्रविड़ 40 1348
सौरव गांगुली 27 1142
17 वर्षों से घर में सीरीज नहीं गंवाया है भारत ने
09 बार घरेलू मैदान पर द्विपक्षीय सीरीज खेली हैं दोनों टीमें
04 बार वेस्टइंडीज ने और 05 बार भारत ने जीत दर्ज की है
2002 में भारत में अंतिम बार वनडे सीरीज वेस्टइंडीज की टीम जीती थी
2007 से अब तक लगातार चार वनडे सीरीज जीत चुका है भारत
वनडे मैचों का कार्यक्रम
पहला वनडे मैच : 21 अक्तूबर गुवाहाटी, दोपहर 2 बजे से
दूसरा वनडे मैच : 24 अक्तूबर – विशाखापट्टनम : दोपहर 2 बजे से
तीसरा वनडे मैच : 27 अक्तूबर पुणे : दोपहर 2 बजे से
चौथा वनडे मैच : 29 अक्तूबर मुंबई : दोपहर 2 बजे से
पांचवां वनडे मैच : 1 नवंबर : तिरुवनंतपुरम : दोपहर 2 बजे से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें