11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

INDvsWI : पंत, शॉ और रहाणे का अर्धशतक, भारत दूसरे टेस्ट में मजबूत स्थिति में

हैदराबाद : ऋषभ पंत की आक्रामक और अजिंक्य रहाणे की संयमित पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को चार विकेट पर 308 रन बना लिये. भारत अब वेस्टइंडीज के पहली पारी के स्कोर से तीन रन पीछे है. वेस्टइंडीज टीम अपने शुक्रवार के स्कोर में […]

हैदराबाद : ऋषभ पंत की आक्रामक और अजिंक्य रहाणे की संयमित पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को चार विकेट पर 308 रन बना लिये.

भारत अब वेस्टइंडीज के पहली पारी के स्कोर से तीन रन पीछे है. वेस्टइंडीज टीम अपने शुक्रवार के स्कोर में 16 रन ही जोड़ सकी. उमेश यादव ने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 26.4 ओवर में 88 रन देकर छह विकेट लिये.

पंत ने वनडे टीम में वापसी का जश्न टेस्ट क्रिकेट में दूसरे अर्धशतक के साथ मनाया. उसने 120 गेंद में नाबाद 85 रन बनाये जबकि उपकप्तान रहाणे ने 174 गेंदों का सामना करके 75 रन बनाये. दोनों पांचवें विकेट की अटूट साझेदारी में 146 रन जोड़ चुके हैं.

भारत ने कप्तान विराट कोहली (45) का विकेट गंवाया, उस समय स्कोर चार विकेट पर 163 रन था. सुबह पृथ्वी शॉ ने 53 गेंद में 70 रन बनाकर भारत को आक्रामक शुरुआत दी. उसके कवर और ऑफ ड्राइव ने मैदान पर जमा 18000 दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

शेनोन गैब्रियल को जिस तरह उसने छक्का जड़ा, उससे दर्शकों को वीरेंद्र सहवाग की याद आ गई होगी. उसने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया. वह वारिकैन की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में शिमरोन हेटमायेर को कैच देकर लौटे. पंत ने दमखम का प्रदर्शन करते हुए स्पिनर जोमेल वारिकैन को लगातार दो छक्के जड़े.

पंत के आक्रामक खेल से रहाणे को क्रीज पर जमने का समय मिला. स्पिनरों के खिलाफ रहाणे सहज नहीं लगे हालांकि तेज गेंदबाज गैब्रियल का उन्होंने डटकर सामना किया.

वेस्टइंडीज की फील्डिंग भी आज काफी लचर थी. पंत को 24 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब गैब्रियल की गेंद पर रिजर्व विकेटकीपर जाहमार हैमिल्टन ने उनका कैच छोड़ा. चेतेश्वर पुजारा ने 41 गेंद में सिर्फ 10 रन बनाये. वह गैब्रियल की गेंद पर विकेट के पीछे हैमिल्टन को कैच देकर आउट हुए.

भारत के तीन विकेट 102 रन पर गिर गए थे. इसके बाद कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (78 गेंद में नाबाद 19) ने चौथे विकेट के लिये 60 रन जोड़े. कोहली ने अपनी पारी में पांच चौके लगाये लेकिन वह जासन होल्डर की गेंद पर पगबाधा आउट हुए.

कोहली ने 78 गेंद में 45 रन बनाये. इससे पहले उमेश यादव के छह विकेट के बाद साव के अर्धशतक के दम पर भारत ने शुरुआत अच्छी की थी. साव ने गैब्रियल और जासन होल्डर को आराम से खेलकर 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. दूसरी ओर केएल राहुल सिर्फ चार रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे.

साव को अपनी पारी में एक जीवनदान मिला जब बायें हाथ के स्पिनर जोमेर वारिकैन की गेंद पर पहली स्लिप में शाइ होप ने उनका कैच छोड़ा. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 311 रन बनाकर आउट हो गई थी.

यादव ने अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 88 रन देकर छह विकेट लिये. कैरेबियाई टीम शुक्रवार के स्कोर में 16 रन ही जोड़ सकी. रोस्टन चेस ने 189 गेंद में 106 रन बनाये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel