नयी दिल्ली : बीसीसीआई की प्रशासकीय समिति ने MeToo कैंपेन में यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी से एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है. गौरतलब है कि राहुल जौहरी पर एक महिला पत्रकार ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला पत्रकार हरनिद्ध कौर ने MeToo अभियान के तहत राहुल जौहरी पर नौकरी देने के बहाने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
INDvsWI 2ND TEST : दूसरे दिन का खेल समाप्त, पंत-रहाणे की नाबाद पारी से भारत का स्कोर 308 रन
महिला पत्रकार ने ट्वीट किया है- जब राहुल डिस्कवरी चैनल के अधिकारी थे उस वक्त मैं उनसे मिली थी. उन्होंने मुझे कॉफी पीने के लिए बुलाया. इसके बाद वे मुझे नौकरी की बात करने के लिए किसी जगह चलने को कहा, वे मुझे अपने घर लेकर गये, मुझसे यह नहीं बताया कि उनकी पत्नी घर पर नहीं है और मेरे साथ दुर्व्यवहार किया, मैं आज भी उस सदमे से निकल नहीं पायी हूं. गौरतलब है कि इस मसले पर अभी तक राहुल जौहरी की तरफ से कोई बयान या सफाई नहीं दी गयी है.

