हैदराबाद : भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव भी उस लिस्ट में शामिल हो गये हैं, जो एसजी टेस्ट बॉल से मैच खेले जाने के खिलाफ हैं. उमेश यादव से पहले विराट कोहली और आर अश्विन ने भी एसजी टेस्ट बॉल की गुणवत्ता पर सवाल उठाये थे और ड्यूक गेंद से मैच खेले जाने की वकालत […]
हैदराबाद : भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव भी उस लिस्ट में शामिल हो गये हैं, जो एसजी टेस्ट बॉल से मैच खेले जाने के खिलाफ हैं. उमेश यादव से पहले विराट कोहली और आर अश्विन ने भी एसजी टेस्ट बॉल की गुणवत्ता पर सवाल उठाये थे और ड्यूक गेंद से मैच खेले जाने की वकालत की थी.
उमेश यादव ने भी विराट का पक्ष लिया है. यादव का कहना है कि टेस्ट खेलने के एसजी बॉल आदर्श नहीं है. उमेश यादव ने कहा कि जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाती है गेंदबाजों के लिए परेशानी का कारण बनती जाती है.
मैच से पहले उमेश यादव ने कहा कि पुरानी एसजी बॉल के कारण लोअर आर्डर के खिलाड़ियों को आउट करना मुश्किल हो जाता है.बॉल के कारण गेंदबाज अपनी गेंदबाजी में वेरिएशन नहीं ला पाता है.