West Indies-311
हैदराबाद :भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 308 रन है और क्रीज पर रहाणे 75 और पंत 85 रन बनाकर जते हुए हैं. अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे पृथ्वी शॉ ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार अर्द्धशतक जमाया. उन्होंने 53 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
इससे पहले शनिवार सुबह वेस्टइंडीज की पारी शुक्रवार के स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 295 से आगे शुरू हुई, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ज्यादा रन नहीं जोड़ पाये और उनकी पहली पारी 311 रन पर सिमट गयी. भारत की ओर से उमेश यादव ने 88 रन देकर 6 विकेट चटकाये.
भारत की पारी की शुरुआत केएल राहुल और पृथ्वी शॉ ने की थी. भारत का पहला विकेट केएल राहुल (4) के रूप में गिरा. राहुल को विकेट Holder ने लिया. Holder ने उन्हें बोल्ड़ कर दिया. मेजबान टीम का दूसरा विकेट Warrican ने लिया. Warrican ने पृथ्वी शॉ को 70 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. भारत का तीसरा विकेट Gabriel ने लिया. Gabriel ने पुजारा को 10 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन पहुंचाया.
कप्तान विराट कोहली के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा. उन्हें Holder ने अपना शिकार बनाया. कोहली 45 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गये.
कल पहले दिन के मैच में वेस्टइंडीज टीम ने भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शुरुआती झटकों के बाद अपनी स्थिति काफी हद तक संभाल ली थी लेकिन खेल के दूसरे दिन मेहमान टीम कुछ कमाल नहीं कर सकी और अपने शेष तीन विकेट मात्र 16 रन पर गंवा दिये. पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने सात विकेट के नुकसान पर 295 रन बनाये थे.
शनिवार को यानी आज दूसरे दिन मैदान में उतरी मेहमान टीम की शेष तीनों विकेट भारतीय गेंदबाज उमेंश यादव ने लिया. उन्होंने आठवां विकेट देवेंद्र बिशू (2) नौवां विकेट रोस्टन चेज (106) और दसवां विकेट ST Gabriel (0) का लिया. बिशू और रोस्टन चेज को उन्होंने बोल्ड किया जबकि Gabriel को यादव ने पंत के हाथों कैच करवाया.
INDvsWI: …तो इस वजह से चेज को आउट नहीं कर सके भारतीय स्पिनर
शुक्रवार को स्टंप्स के समय रोस्टन चेज (98) और देवेंद्र बिशू (दो रन) बना क्रीज पर थे जो आज टीम का स्कोर आगे बढ़ाने के लिए मैदान में पहुंचे थे. शुक्रवार को जिस तरह भारतीय गेंदबाजों ने दिन की शुरुआत की थी, लगा था कि विंडीज की टीम स्टंप से पहले ही पवेलियन लौट जायेगी, लेकिन चेज (98 रन, 174 गेंद, 7 चौके और 1 छक्का) और कप्तान होल्डर (57 रन, 92 गेंद, 6 चौके) ने 104 रनों की शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को संभाल लिया.
खेल के पहले दिन भारत की ओर से कुलदीप यादव और उमेश यादव को 3-3 विकेट मिले, जबकि एक विकेट आर अश्विन के खाते में गया.
INDvsWI: कोहली के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में बुरा फंसा मोहम्मद खान
चेज और कप्तान होल्डर ने जोड़े 104 रन
खेल के पहले दिनरोस्टन चेज को कप्तान जेसन होल्डर का साथ मिला. दोनों ने सातवें विकेट के लिए शानदार 104 रन जोड़ते हुए काफी हद तक पारी को संभाल लिया. पारी के 87वें ओवर के बाद भारतीय टीम ने गेंद बदली और दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले उमेश यादव ने कप्तान होल्डर (52) को रिषभ पंत के हाथों कैच कराते हुए सातवां झटका दिया.

