22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup : जब बांग्‍लादेशी क्रिकेट फैन्‍स ने धौनी का किया था अपमान, कभी नहीं भूलेगा भारत

नयी दिल्‍ली : टूर्नामेंट में अजेय रही भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्‍लादेश के बीच शुक्रवार को एशिया कप 2018 का फाइनल मुकाबला होना है. बांग्लादेश के खिलाफ भारत को चौकन्‍ना रहना होगा. क्‍योंकि यह वही टीम है जो कई मौकों पर उलटफेर कर चुकी है. बुधवार को सुपर फोर मुकाबले में बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान को […]

नयी दिल्‍ली : टूर्नामेंट में अजेय रही भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्‍लादेश के बीच शुक्रवार को एशिया कप 2018 का फाइनल मुकाबला होना है. बांग्लादेश के खिलाफ भारत को चौकन्‍ना रहना होगा. क्‍योंकि यह वही टीम है जो कई मौकों पर उलटफेर कर चुकी है.

बुधवार को सुपर फोर मुकाबले में बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया. मुशफिकुर रहीम और मोहम्मद मिथुन के अर्धशतकों के तथा मुस्तफिजुर रहमान की तूफानी गेंदबाजी से बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 37 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

कागजों पर भारत अब भी रिकार्ड सातवीं बार खिताब जीतने का प्रबल दावेदार है जबकि बांग्लादेश को उम्मीद होगी कि खिताबी मुकाबले में तीसरी बार भाग्य उसका साथ देगा. भारत और बांग्लादेश की प्रतिद्वंद्विता भी नयी नहीं है और इस मुकाबले से उसमें नया अध्याय जुड़ जाएगा.

इसे भी पढ़ें…

बांग्‍लादेश के कप्‍तान मुर्तजा ने कहा, भारत को दे सकते हैं फाइनल में टक्‍कर

एशिया कप फाइनल में बांग्‍लादेश के साथ भारत एक बार पहले भी भिड़ चुका है. 2016 में एशिया कप टी-20 फाइनल में बांग्‍लादेश और भारत के बीच मुकाबला हुआ था. फाइनल मुकाबले से पहले बांग्‍लादेश ने जो किया था उसे शायद ही भारतीय क्रिकेट टीम और क्रिकेट फैन्‍स कभी भूल पाएंगे.

बांग्‍लादेशी क्रिकेट फैन्‍स ने टीम इंडिया की ऐसी बेइज्‍जती की थी जिसकी आलोचना पूरी दुनिया ने की. दरअसल बांग्‍लादेशी फैन्‍स ने टीम इंडिया के तात्कालिन कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी का एक पोस्‍टर बनाया था, जिसमें धौनी की कटी हुई गर्दन बांग्‍लादेश के तेज गेंदबाज तास्‍कीन अहमद के हाथ में था.

इसे भी पढ़ें…

AsiaCup2018: उत्साहित बांग्लादेशी टीम को फतह के लिए तैयार छह बार की चैंपियन टीम इंडिया

इसके बाद बांग्‍लादेशी क्रिकेट फैन्‍स की इस हरकत की चौतरफा आलोचना हुई थी. भारत ने इस बेइज्‍जती का बदला फाइनल में बांग्‍लादेश को धूल चटाकर लिया था. टीम इंडिया ने बांग्‍लादेश को ए‍शिया कप फाइनल में 8 विकेट से हराया था. उस मैच में कप्‍तान धौनी ने छक्‍का जड़ भारत को जीत दिलायी थी. एक बार फिर भारत और बांग्‍लादेश की टीम एशिया कप फाइनल में होगी. शुक्रवार को होने वाले उस मुकाबले का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel